Rajasthan के 'नगर नियोजन' का देश ने माना लोहा, पीएम मोदी की मौजूदगी में होगा प्रजेंटेशन
राजस्थान के नगर नियोजन क्षेत्र में किए गए कार्यों को देशभर में पहचान मिली है। हिमाचल प्रदेश के धर्मशाला में 15 से 17 जून तक होने वाली नेशनल कांफ्रेंस में मुख्य सचिव उषा शर्मा नगर नियोजन के नवाचारों का प्रजेंटेशन देंगी। इस कांफ्रेंस में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी मौजूद रहेंगे।
जयपुर
Published: June 13, 2022 03:35:21 pm
राजस्थान के नगर नियोजन क्षेत्र में किए गए कार्यों को देशभर में पहचान मिली है। हिमाचल प्रदेश के धर्मशाला में 15 से 17 जून तक होने वाली नेशनल कांफ्रेंस में मुख्य सचिव उषा शर्मा नगर नियोजन के नवाचारों का प्रजेंटेशन देंगी। इस कांफ्रेंस में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी मौजूद रहेंगे। देशभर के मुख्य सचिवों की धर्मशाला में कांफ्रेंस होने जा रही है। इस कांफ्रेंस के लिए विभिन्न राज्यों की ओर से कृषि, स्कूल, शिक्षा, नगर नियोजन सहित कई क्षेत्रों में किए गए नवाचारों का केंद्र सरकार ने अध्ययन किया है। इस अध्ययन के आधार पर राजस्थान में नगर नियोजन के क्षेत्र में किए गए नए कार्यों से प्रभावित होकर केंद्र सरकार ने राजस्थान का चयन किया है। मुख्य सचिव करीब 4 मिनट का प्रजेंटेशन देंगी, जिसमें राजस्थान में नगर नियोजन को लेकर किए जा रहे कामों के संबंध में देश के अन्य राज्यों को बताया जाएगा।
यह होगा फायदा
देश के जिन राज्यों में कृषि, स्कूल, शिक्षा, नगर नियोजन सहित कई क्षेत्रों में जो नवाचार किए जा रहे हैं, उनका अन्य राज्य अनुसरण कर सकेंगे। ताकि वहां भी इस क्षेत्र में बेहतर काम किया जाएगा। राजस्थान ने शहरों का मास्टरप्लान बनाने के साथ ही भू—उपयोग, शहरी पुनरुद्धार योजना, शहरों का आर्थिक विकास, पर्यावरण संतुलन, आधारभूत संरचनाओं के विका की दिशा में बेहतर काम किया है।

Rajasthan के 'नगर नियोजन' का देश ने माना लोहा, पीएम मोदी की मौजूदगी में होगा प्रजेंटेशन
पत्रिका डेली न्यूज़लेटर
अपने इनबॉक्स में दिन की सबसे महत्वपूर्ण समाचार / पोस्ट प्राप्त करें
अगली खबर
