script

ऐसे तो बर्बाद हो जाएगा पाण का पानी

locationजयपुरPublished: Oct 24, 2016 08:59:00 am

Submitted by:

rajendra denok

खेतों में सिंचाई के लिए जल्द ही बांधों से पानी छोड़ा जाएगा, लेकिन नहर अब भी क्षतिग्रस्त ही हैं। पाण से पहले इनकी मरम्मत करानी चाहिए थी, लेकिन जल संसाधन विभाग की नजरंदाजी से न तो मरम्मत हो पाई और न ही नहरों की सफाई। ऐसे में पाण के लिए नहरों में छोड़ा जाने वाला […]

खेतों में सिंचाई के लिए जल्द ही बांधों से पानी छोड़ा जाएगा, लेकिन नहर अब भी क्षतिग्रस्त ही हैं। पाण से पहले इनकी मरम्मत करानी चाहिए थी, लेकिन जल संसाधन विभाग की नजरंदाजी से न तो मरम्मत हो पाई और न ही नहरों की सफाई। ऐसे में पाण के लिए नहरों में छोड़ा जाने वाला पानी बर्बाद होने का अंदेशा है।
जिला मुख्यालय से सटे कमेरी बांध से एक-दो दिन में ही पाण दी जाएगी। इसके लिए 25 अक्टूबर की तिथि तय कर रखी है। धांता बांध से 5 नवम्बर को पानी छोड़ा जाएगा। इससे पहले नहरों की सफाई और क्षतिग्रस्त हिस्से की मरम्मत का प्रावधान है, लेकिन इस ओर किसी का ध्यान नहीं जा रहा।
बदहाल है स्थिति
नहर कई जगह से क्षतिग्रस्त है, जिससे पानी का रिसाव होगा
 कुछ जगहों पर मिट्टी भरे कट्टे रखकर प्रबंध किया गया
सफाई नहीं होने से पानी का बहाव रुकने का अंदेशा
मरम्मत नहीं हुई…
नहरों की सफाई व मरम्मत का काम मनरेगा योजना के तहत करवाना था, लेकिन नहीं हो पाई।
प्रकाशचंद्र रैगर, एईएन, जल संसाधन विभाग, सिरोही
मुझे पता नहीं…
सफाई और मरम्मत के बारे में मुझे पता नहीं है। आप एईएन से बात कर लीजिए।
जेपी शर्मा, एक्सईएन, जल संसाधन विभाग, सिरोही

ट्रेंडिंग वीडियो