scriptराजस्थान का ये श्मशान घाट है सबसे अलग- यहां आकर लोग भुल जाते हैं सबकुछ | rajasthan unique cremation wharf in nagaur kuchaman city | Patrika News

राजस्थान का ये श्मशान घाट है सबसे अलग- यहां आकर लोग भुल जाते हैं सबकुछ

locationजयपुरPublished: Oct 12, 2017 09:36:59 pm

यह पहले से ऐसा नहीं था, लेकिन एक शख्स के जुनून और जिद्द ने इसकी पूरी तस्वीर ही बदलकर रख दी।

hindu burning ghaut
आमतौर पर श्मशान घाट का नाम सुनते है कि लोगों के मन में अजीब तरह का डर पैदा होने लगता है। कारण कि उन्हें बचपन से ही इस बारे में बाताया गया रहता है कि ऐसे जगहों पर भूतों और प्रेतों का साया रहता है। इतना ही नहीं बचपन में दादी-नानी की कहानियों में किसी ना किसी तरह भूतों का जिक्र जरुर रहता था। ऐसे में इस जगह को लेकर लोग अपनी काफी सहम जाते हैं। और वो भी क्यों नहीं क्योंकि इन जगहों पर राख, मुर्दा शरीर और धुओं के अलावा कोई रहता है, तो सिर्फ सन्नाटा जो डराने के लिए काफी है। लेकिन वहीं प्रदेश के नागौर जिले में स्थित श्मशान घाट अपने आप में अनोखा है, जिसके बारे में लोगों की घारणा अलग ही है। यहां लोग इससे डरते नहीं बल्कि बार-बार देखने जरुर आते हैं।
यहां आते हैं सैलानी घूमने…

दरअसल, जिले के कुचामन सिटी के स्थित इस मुक्ति धाम को दर्शनीय और एक तरह से कहे तो पर्यटन स्थल के तौर विकसित किया गया है। जिसके बाद से लोगों ने मन में इस श्मशान घाट को खौफ नहीं दिखता है। बल्कि गलती से भी अगर कोई अंजान व्यक्ति इस इलाके से पार कर भी जाए तो उसे यहां डर के बजाए यहां का सुंदर नजारा आकर्षित करने के लिए काफी है। भले ही उसे इस जगह की सच्चाई बाद में मालूम हो।
श्मशान घाट बन चुका है एक मिसाल…

बता दें कि इस श्मशान घाट का नजारा किसी पर्यटक स्थल या पिकनिक स्थल से कम नहीं लगता। पहले जहां इस इलाके के पास भी गुजरने से जो लोग कतराते थे, वहां अब लोगों के साथ-साथ महिलाएं भी अक्सर घूमते-फिरते दिख जाती हैं। अपने आप में अनूठा यह मुक्तिधाम अपने डर को छोड़ एक रमणिक स्थल के लिए राजस्थान ही पूरे देश के लिए मिसाल बनकर उभरा है।
ये है पूरी कहानी…

हालांकि यह पहले से ऐसा नहीं था, लेकिन एक शख्स के जुनून और जिद्द ने इसकी पूरी तस्वीर ही बदलकर रख दी। जिसके बाद उनके सपने को पूरा करने के लिए इलाके के युवा उनसे जुड़े और इस खाली पड़े और सूनसान-विरान श्मशान की पूरी तस्वीर को बदल दिया और इसे एक सुंदर पर्यटन स्थल के तौर पर एक नया रुप दे दिया। इतना ही इस घाट के चारों तरफ की सजावट और लाइटिंग भी घूमने आने वाले लोगों को खूब पंसद आता है। यहां तक उनके मन में इस जगह को लेकर कोई डर नहीं सताता है, बल्कि वो यहां का अद्भुत नजारा का आनंद लेते दिखते हैं।
स्थानीय लोगों के मुताबिक, जिस श्मशान घाट को लेकर लोगों को भय लगता था, अब वो स्थान ही यहां की पहचान बन चुकी है। जो लोग इस खास जगह के बारे में एक बार सुनते हैं, वो यहां का नजारा लेने जरुर आते हैं। इतना ही एक श्मशान का ऐसे सुंदर पार्क और दर्शनीय स्थल में तब्दील होना अपने आप में खास बात है।

ट्रेंडिंग वीडियो