scriptRajasthan University: एबीवीपी जिला संयोजक ने कुलपति की कुर्सी पर जमाया ‘कब्जा’ | Rajasthan University: ABVP, VC's chair held sway In RU | Patrika News

Rajasthan University: एबीवीपी जिला संयोजक ने कुलपति की कुर्सी पर जमाया ‘कब्जा’

locationजयपुरPublished: Oct 10, 2019 09:11:25 pm

Submitted by:

Arvind Palawat

Rajasthan University : राजस्थान विश्वविद्यालय में इन दिनों अजीब स्थिति चल रही है। तत्कालीन राज्यपाल कल्याण सिंह के निर्देश पर जांच कमेटी गठित करने के बाद से ही कुलपति पर इस्तीफे का दबाव ( Pressure to resign on VC ) बनाया जा रहा है।

Rajasthan University: एबीवीपी जिला संयोजक ने कुलपति की कुर्सी पर जमाया 'कब्जा'

Rajasthan University: एबीवीपी जिला संयोजक ने कुलपति की कुर्सी पर जमाया ‘कब्जा’

जयपुर। Rajasthan University : राजस्थान विश्वविद्यालय में इन दिनों अजीब स्थिति चल रही है। तत्कालीन राज्यपाल कल्याण सिंह के निर्देश पर जांच कमेटी गठित करने के बाद से ही कुलपति पर इस्तीफे का दबाव ( Pressure to resign on VC ) बनाया जा रहा है। साथ ही उनकी सुरक्षा भी हटा दी गई है। एेसे में कुछ दिनों से कुलपति अपने कार्यालय में नहीं आ रहे है।
वहीं, गुरूवार दोपहर अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद का जिला संयोजक सज्जन कुमार सैनी एमपेट परीक्षा से जुड़ी समस्या को लेकर कुछ छात्रों सहित कुलपति सचिवालय पहुंचा। जहां पर कुलपति के नहीं होने पर उसने नाराजगी जाहिर की और कुलपति की कुर्सी पर जा बैठा। इसके बाद खुद ने ही अपनी एमपेट से जुड़ी एप्लीकेशन पर कुलपति बनकर हस्ताक्षर कर लिए। मौके पर मौजूद चीफ प्रोक्टर ने उसे बाहर निकाला।
प्रशासन ने थाने में दी शिकायत
इधर, प्रोक्टर बोर्ड की ओर से इस संबंध में गांधी नगर पुलिस थाने में शिकायत भेजी गई है। जिसमें कहा गया है कि छात्र सज्जन कुमार सैनी जबरन अंदर घुस गया और कुलपति की कुर्सी पर बैठ गया। चीफ प्रोक्टर एच. एस. पलसानियां ने कहा कि छात्र की ओर से उठाया गया यह कदम पद की गरिमा के खिलाफ है और प्रशासन की ओर से सख्त कदम उठाया जाएगा।
सोशल मीडिया पर डाली पोस्ट
कुलपति की कुर्सी पर बैठने के बाद सज्जन के साथी छात्र ने एक फोटो क्लिक की। उसके बाद इसे फेसबुक पर पोस्ट करते हुए लिखा कि ‘राजस्थान विश्वविद्यालय के कुलपति जी को नैतिकता के नाते इस्तीफा दे देना चाहिए, क्योंकि राजस्थान की कांग्रेस सरकार नहीं चाहती कि राजस्थान विश्वविद्यालय का कुलपति छात्र-छात्राओं का काम करें। पिछले 10 दिन से कुलपति जी कुलपति सचिवालय पर नहीं आ रहे हैं। उन पर दबाव बनाया जा रहा है कि आप विश्वविद्यालय नहीं आये! क्या यह सही है ? फिर आम विद्यार्थी का काम कैसे होगा? कौन करेगा?Ó
इनका कहना है:
‘हमने छात्र के खिलाफ मामला दर्ज करा दिया है। इस प्रकार के कृत्य करने वाले छात्र या शिक्षक के खिलाफ कठोर कार्रवाई की जाएगी।’
प्रो. आर. के. कोठारी, कुलपति, आरयू

‘फिलहाल सज्जन सैनी से संपर्क नहीं हो पा रहा है। जैसे ही संपर्क होगा, मामले की जानकारी ली जाएगी। कुलपति का पद गरिमापूर्ण होता है और उसका सभी को सम्मान करना चाहिए।’
हुश्यार मीणा, प्रांत मंत्री, एबीवीपी
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो