जयपुर

छात्रसंघ चुनाव अधिसूचना जारी, राजस्थान विश्वविद्यालय में आचार संहिता लगी

https://www.patrika.com/rajasthan-news/

जयपुरAug 22, 2018 / 07:11 pm

pushpendra shekhawat

छात्रसंघ चुनाव अधिसूचना जारी, राजस्थान विश्वविद्यालय में आचार संहिता लगी

जया गुप्ता / जयपुर। राजस्थान विश्वविद्यालय में बुधवार को शिक्षा विभाग के अनुरुप छात्रसंघ चुनाव की अधिसूचना जारी कर दी गई। अधिसूचना जारी होने के साथ ही विवि में छात्रसंघ चुनाव की आचार संहिता भी लागू कर दी गई है। आचार संहिता लागू होने के बाद छात्रनेता विवि व कॉलेज परिसरों में न तो रैलियां निकाल पाएंगे और न ही सभाएं कर सकेंगे। पोस्टर-बैनर पर भी पाबंदी रहेगी।
 

विवि के मुख्य द्वार पर अनाधिकृत वाहनों को प्रवेश नहीं दिया जाएगा। साथ ही विद्यार्थियों को भी परिचय पत्र से ही प्रवेश मिल सकेगा। मुख्य निर्वाचन अधिकारी प्रो. वी.वी. सिंह ने छात्र-छात्राओं से अपने परिचय पत्र साथ लाने की अपील की है। हालांकि कई विभागों में अभी तक पूरे परिचय पत्र वितरित नहीं हुए हैं। जिसके चलते पहले दिन कुछ विद्यार्थियों को छूट दी जा सकती है। वहीं विवि के मुख्य द्वार पर टैंट लगा दिया गया हैं। जहां पुलिस जाप्ते के साथ विवि का प्रॉक्टर बोर्ड रहेगा।

आज विभागों में चिपकाई जाएगी मतदाता सूची

गुरुवार को मतदाता सूचियां को प्रकाशन किया जाएगा। सभी विभागों-कॉलेजों में मतदाताओं की सूचियां लगाई जाएंगी। इनमें छात्र-छात्राएं अपना नाम देख सकेंगे। साथ ही किसी प्रकार की आपत्ति होने पर 24 को आपत्ति दर्ज करवा सकेंगे। इसी दिन सूचियों का अंतिम प्रकाश किया जाएगा। इसके बाद 25 को उम्मीदवार नामांकन पत्र भरेंगे। उसी दिन आपत्तियां ली जाएंगी। 27 को रिटर्निंग अधिकारी उम्मीदवारों की सूची जारी करेंगे। 31 को मतदान होगा। मतों की गणना 11 सितम्बर को की जाएगी।
 

यहां होंगे चुनाव
राजस्थान विवि व संघटक महाराजा, महारानी, कॉमर्स व राजस्थान कॉलेज में छात्रंसघ चुनाव होंगे। विवि में अपेक्स बॉडी पर अध्यक्ष, उपाध्यक्ष, महासचिव व संयुक्त सचिव के पदों पर चुनाव होंगे। कॉलेजों में भी इन्हीं पदों पर मतदाता चुनाव करेंगे। शोध विद्यार्थी केवल एक पद पर शोध छात्र प्रतिनिधि का चुनाव करेंगे। संघटक कॉलेजो के मतदाता संबंधित कॉलेज के प्रत्याशियों के लिए मतदान करेंगे। साथ ही अपेक्स बॉडी के लिए वोट डालेंगे। कॉलेजों के विद्यार्थी आठ पदों के लिए मतदान करेंगे। जबकि विवि के विद्यार्थी अपेक्स बॉडी के चार पदों के लिए ही वोट डालेंगे।
Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.