राजस्थान विवि के नियमित विद्यार्थियों की परीक्षाएं 2 मार्च से
प्रवेश पत्र विवि की वेबसाइट पर 20 फरवरी से उपलब्ध होंगे

जयपुर. राजस्थान विश्वविद्यालय के स्नातक के नियमित विद्यार्थियों की परीक्षाएं 2 मार्च से शुरू होंगी। इसमें विज्ञान, वाणिज्य एवं कला संकाय ( पास/ऑनर्स) के नियमित परीक्षार्थी, पूर्व परीक्षार्थी, वाणिज्य, विज्ञान संकाय के स्वयंपाठी एवं बी.एससी एडिशनल 2020 के परीक्षार्थी शामिल रहेंगे। इन परीक्षाओं में प्रविष्ट होने वाले परीक्षार्थियों के प्रवेश पत्र विवि की वेबसाइट पर 20 फ रवरी से उपलब्ध होंगे। प्रवेश पत्र नाम एवं फ ॉर्म नंबर प्रविष्ट कर दो प्रतियों में डाउनलोड कर सकेंगे। डाउनलोड किए गए दोनों प्रवेश पत्रों में निर्धारित स्थान पर फोटो उपलब्ध होना आवश्यक होगा। अन्यथा अपना नवीनतम पासपोर्ट साइज फोटो लगाकर संबंधित प्राचार्य से प्रमाणित करवाकर ही परीक्षा केन्द्र पर उपस्थित होना होगा। जिन परीक्षार्थियों के प्रवेश पत्र वेबसाइट पर उपलब्ध नहीं हो सके हैं, ऐसी स्थिति में परीक्षार्थी पूर्व में जमा परीक्षा फॉर्म की हार्डकॉपी को संबंधित प्राचार्य से प्रमाणित करवाकर सभी परीक्षाओं की अंकतालिकाओं सहित परीक्षा अनुभाग की संबंधित खिड़की पर प्रस्तुत करना होगा। । विवि नियमानुसार उनकी पात्रता जांच कर उन्हें प्रवेश पत्र जारी करेगा।ऐसे परीक्षार्थी जो विवि परीक्षा 2019 से पूर्व के वर्षों में परीक्षा में उत्तीर्ण हुए थे और उन्होंने श्रेणी सुधार/अंक सुधार हेतु परीक्षा आवेदन पत्र प्रस्तुत किए हैं वे विवि के अधिनियम हेतु अयोग्य माने गए हैं, इस कारण से उनके परीक्षा फॅ ार्म निरस्त किए गए हैं।
अब पाइए अपने शहर ( Jaipur News in Hindi) सबसे पहले पत्रिका वेबसाइट पर | Hindi News अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें Patrika Hindi News App, Hindi Samachar की ताज़ा खबरें हिदी में अपडेट पाने के लिए लाइक करें Patrika फेसबुक पेज