scriptराजस्थान विश्वविद्यालय को जल्द मिलेगा रोजाना 33 लाख लीटर बीसलपुर का पानी | RAJASTHAN UNIVERSITY JAIPUR BISALPUR WATER | Patrika News
जयपुर

राजस्थान विश्वविद्यालय को जल्द मिलेगा रोजाना 33 लाख लीटर बीसलपुर का पानी

राजस्थान विश्वविद्यालय (Rajasthan University) को जल्द ही बीसलपुर का पानी (Bisalpur water) मिलेगा। जलदाय विभाग के प्रमुख सचिव राजेश यादव की अध्यक्षता में शुक्रवार को वित्त समिति की बैठक हुई। इसमें राजस्थान विश्वविद्यालय को बीसलपुर से पेयजल उपलब्ध कराने के लिए 15.60 करोड़ रुपए की परियोजना को मंजूरी दी गई। इसके तहत विश्वविद्यायल को रोजाना बीसलपुर लाइन से 33 लाख लीटर पेयजल की आपूर्ति होगी।

जयपुरSep 12, 2020 / 08:59 pm

Girraj Sharma

राजस्थान विश्वविद्यालय को जल्द मिलेगा रोजाना 33 लाख लीटर बीसलपुर का पानी

राजस्थान विश्वविद्यालय को जल्द मिलेगा रोजाना 33 लाख लीटर बीसलपुर का पानी

राजस्थान विश्वविद्यालय को जल्द मिलेगा रोजाना 33 लाख लीटर बीसलपुर का पानी
— जलदाय विभाग ने स्वीकृत की 15.60 करोड़ की परियोजना

जयपुर। राजस्थान विश्वविद्यालय (Rajasthan University) को जल्द ही बीसलपुर का पानी (Bisalpur water) मिलेगा। जलदाय विभाग के प्रमुख सचिव राजेश यादव की अध्यक्षता में शुक्रवार को वित्त समिति की बैठक हुई। इसमें राजस्थान विश्वविद्यालय को बीसलपुर से पेयजल उपलब्ध कराने के लिए 15.60 करोड़ रुपए की परियोजना को मंजूरी दी गई। इसके तहत विश्वविद्यायल को रोजाना बीसलपुर लाइन से 33 लाख लीटर पेयजल की आपूर्ति होगी। हालांकि यह काम दो चरणों में होगा।
जलदाय विभाग के अधिकारियों के अनुसार इस परियोजना का काम दो चरणों में होगा। पहले चरण में साढे नौ करोड़ रुपए की लागत से राजस्थान विश्वविद्य़ालय परिसर में 15 लाख लीटर का स्वच्छ जलाशय और चार लाख लीटर क्षमता की पानी की टंकी का निर्माण होगा। इसके साथ ही महाराजा कॉलेज में 6.5 लाख लीटर का स्वच्छ जलाशय और 4 लाख लीटर पानी क्षमता की टंकी का निर्माण होगा। इसके अलावा 15 किलोमीटर लंबी पेयजल लाइन बिछेगी। परियोजना का कार्य एक वर्ष में पूरा होगा।
दूसरे चरण में विश्वविद्यालय कैंपस में साढ़े 3 करोड़ रुपए की लागत से सीवरेज ट्रीटमेंट प्लांट बनाया जाएगा।

Home / Jaipur / राजस्थान विश्वविद्यालय को जल्द मिलेगा रोजाना 33 लाख लीटर बीसलपुर का पानी

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो