Rajasthan University : स्नातक प्रथम वर्ष के परीक्षा फॉर्म भरने की अंतिम तिथि 15 जनवरी
राजस्थान विवि ने परीक्षा तिथि की तारीख बढ़ाई

स्नातक प्रथम वर्ष के परीक्षा फॉर्म भरने की अंतिम तिथि 15 जनवरी
राजस्थान विवि ने परीक्षा तिथि की तारीख बढ़ाई
हेल्पलाइन नम्बर 7726953531 एवं टोल फ्री नम्बर 18001806433 भी जारी
राजस्थान विश्वविद्यालय ने बीए, बीएससी, एवं बीकॉम ( पास/ऑनर्स कोर्स), बीए ( डीफ एंड डंब ) स्वयंपाठी, नियमित एवं पूर्व छात्र, बीएससी ( होम साइंस, बायोटेक), बीसीए, बीबीए (वार्षिक पद्धति), बीपीए/विजुअल आट्र्स/बी.म्यूजिक/ बी.डिजाइन पार्ट प्रथम के परीक्षार्थियों के लिए परीक्षा फॉर्म भरने की अंतिम तिथि 15 जनवरी तक बढ़ा दी है। राजस्थान विश्वविद्यालय जनसम्पर्क प्रकोष्ठ के अनुसार परीक्षार्थी 100 रुपए विलम्ब शुल्क के साथ 16 जनवरी से 25 जनवरी तक परीक्षा फॉर्म भर सकते हैं, साथ ही 500 रुपए विलम्ब शुल्क सहित 26 जनवरी से 04 फरवरी तक परीक्षार्थी अपने परीक्षा फॉर्म भर सकते हैं। विश्वविद्यालय ने यह भी स्पष्ट किया है कि परीक्षार्थी परीक्षा संबंधी विस्तृत दिशा निर्देश विश्वविद्यालय की वेबसाइट पर देख सकते हैं। परीक्षा फॉर्म भरने संबंधी समस्या के लिए विश्वविद्यालय ने हेल्पलाइन नम्बर 7726953531 एवं टोल फ्री नम्बर 18001806433 भी जारी किए हैं।
अब पाइए अपने शहर ( Jaipur News in Hindi) सबसे पहले पत्रिका वेबसाइट पर | Hindi News अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें Patrika Hindi News App, Hindi Samachar की ताज़ा खबरें हिदी में अपडेट पाने के लिए लाइक करें Patrika फेसबुक पेज