जयपुर

यूनिवर्सिटीज की परीक्षाएं जून के पहले हफ्ते से संभव नहीं, अब 15 जुलाई के बाद का सुझाव

– राज्यपाल का कुलपतियों को फोन

जयपुरMay 26, 2020 / 07:28 pm

Pushpendra Sharma

यूनिवर्सिटीज की परीक्षाएं जून के पहले हफ्ते से संभव नहीं, अब 15 जुलाई के बाद का सुझाव

जयपुर. कोरोना वायरस के बढ़ते प्रकोप के बीच प्रदेश की यूनिवर्सिटीज में परीक्षाएं अब जून के पहले हफ्ते से संभव नहीं होंगी। राज्य सरकार की ओर से बनाई गई कमेटी ने जून के पहले हफ्ते से परीक्षाएं कराने का निर्णय लिया था, लेकिन अब परीक्षाएं १५ जुलाई के बाद कराने का सुझाव दिया गया है। राज्यपाल और कुलाधिपति कलराज मिश्र ने विश्वविद्यालयों के कुलपतियों को फोन कर चर्चा की। राजस्थान विवि के कुलपति प्रो.आर.के.कोठारी ने बताया कि परीक्षाएं जून में संभव नहीं हैं, इसलिए इन्हें 15 जुलाई के बाद ही कराया जा सकता है। सुझाव दिया गया है कि 15 जून तक ग्रीष्मवकाश बढ़ाकर विंटर ब्रेक को लिमिटेड कर दिया जाए।
इसके साथ ही 16 जून से 15 जुलाई तक ऑनलाइन टीचिंग से कोर्स कंपलीट करवाया जाए। वहीं 15 जुलाई से यूजी के थर्ड, फाइनल और पीजी में फाइनल व सेमेस्टर सिस्टम में फोर्थ सेमेस्टर की पहले परीक्षाएं कराई जाएं बाद में अन्य सालों की। सबसे अंत में लॉ और बीएड की परीक्षाएं आयोजित करवाई जाएं। जल्द ही राज्यपाल इस पर निर्णय करेंगे।
Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.