राजस्थान विवि करवाएगा आरएएस, आरजेएस की तैयारी लेकिन युवा ले एडमिशन तो बने बात
जयपुरPublished: Nov 06, 2022 02:14:53 pm
राजस्थान विश्वविद्यालय सिविल सर्विसेज सहित अन्य प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी करवाने के लिए युवाओं ने आवेदन तो ले रहा है लेकिन निजी कोचिंग सेंटर्स की तुलना में इन्फ्रास्ट्रक्चर उपलब्ध नहीं होने के कारण युवाओं की रुचि अब इस ओर कम हो रही है।


राजस्थान विवि करवाएगा आरएएस, आरजेएस की तैयारी लेकिन युवा ले एडमिशन तो बने बात
राजस्थान विश्वविद्यालय सिविल सर्विसेज सहित अन्य प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी करवाने के लिए युवाओं ने आवेदन तो ले रहा है लेकिन निजी कोचिंग सेंटर्स की तुलना में इन्फ्रास्ट्रक्चर उपलब्ध नहीं होने के कारण युवाओं की रुचि अब इस ओर कम हो रही है। यही वजह है कि तीन बार आवेदन मांगे जाने के बाद भी विवि के एपीटीसी विभाग के पास अभी प्र्याप्त संख्या में आवेदन नहीं आए हैं। एपीटीसी विभाग विवि का वह विभाग है जो 1989 से युवाओं को प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी करवा रहा है। विभाग के निदेशक प्रो.राम कुमार चौहान लगातार प्रयासरत हैं कि अधिक से अधिक युवा यहां एडमिशन ले सकें लेकिन संसाधनों की कमी कहीं ना कहीं आड़े आ रही हैं।