Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

राजस्थान यूनिवर्सिटी की छात्रा ने किया सुसाइड, हॉस्टल की वॉर्डन ने तुड़वाया गेट तो फंदे से झूलती मिली युवती

राजस्थान विश्वविद्यालय के माही हॉस्टल में एक छात्रा ने फंदे से झूलकर खुदकुशी कर ली।

less than 1 minute read
Google source verification
माही हॉस्टल

प्रतीकात्मक तस्वीर (माही हॉस्टल)

राजस्थान में विद्यार्थियों के सुसाइड के मामले लगातार बढ़ते जा रहे हैं। राजस्थान विश्वविद्यालय में शनिवार को एक छात्रा ने फंदे से झूलकर खुदकुशी कर ली। सूचना पर गांधी नगर थाना पुलिस मौके पर पहुंची और शव को एसएमएस अस्पताल के मुर्दाघर में रखवाया। आत्महत्या के कारणों का पता नहीं चला है। पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।

पुलिस ने बताया कि मृतका सारिका बुनकर मनोहरपुर की रहने वाली थी और महारानी कॉलेज में बीएससी प्रथम वर्ष की छात्रा थी। वह राजस्थान यूनिवर्सिटी में माही हॉस्टल में रहती थी। शाम चार बजे सारिका का मोबाइल बंद आ रहा था। दूसरी छात्राओं ने सारिका को गेट खोलने के लिए कहा। जब काफी देर तक अंदर से कोई जबाव नही मिला तो छात्राओं ने वार्डन को जानकारी दी। इस पर चीफ वॉर्डन ममता जैन ने गार्ड की मदद से कमरे का गेट तोड़ा तो सारिका फंदे से झूलती मिली।

सुसाइड के कारणों अभी नहीं हुआ कोई खुलासा

छात्रा की खुदकुशी के मामले पर विश्वविद्यालय प्रशासन ने चुप्पी साध रखी है। छात्रा के पास से कोई पत्र भी नहीं मिला है। ऐसे में अभी तक सुसाइड के कारणों का कोई पता नहीं चल पाया है। हालांकि पुलिस मामले की जांच में जुटी है।

यह भी पढ़ें : सुखदेव सिंह गोगामेड़ी का हत्यारा फिर बैठा भूख हड़ताल पर, प्रशासन के सामने रखी ये डिमांड