scriptराजस्थान विश्वविद्यालय के छात्र का स्पेन में चयन | Rajasthan University student selected in Spain | Patrika News

राजस्थान विश्वविद्यालय के छात्र का स्पेन में चयन

locationजयपुरPublished: Sep 21, 2020 08:03:14 pm

Submitted by:

Rakhi Hajela

राजस्थान विश्वविद्यालय के छात्र का स्पेन में चयन

राजस्थान विश्वविद्यालय के छात्र का स्पेन में चयन

राजस्थान विश्वविद्यालय के छात्र का स्पेन में चयन


राजस्थान विश्वविद्यालय के यूरोपियन भाषा, साहित्य एवं संस्कृति अध्ययन विभाग के एक छात्र अमित राजोरिया का वरीयता के आधार पर स्पेन के एंडाल्यूसिया में लैंग्वेज असिस्टेंटशिप प्रोग्राम के तहत चयन हुआ है। राजस्थान विश्वविद्यालय से स्पेन की सेवा में वरीयता के आधार पर चयन होने वाला यह पहला छात्र है। विभाग की विभागाध्यक्ष डॉ. निधि रायसिंघानी के अनुसार यह छात्र स्पेन सरकार के शिक्षा विभाग के तहत संचालित कार्यक्रम के तहत इंग्लिश अध्यापन का कार्य करेगा। इस महत्वपूर्ण पद पर चयनित होने से पहले आवेदक की भाषा दक्षता की उच्च स्तर पर जांच की परीक्षा आयोजित की जाती है।
उल्लेखनीय है कि राजस्थान विश्वविद्यालय के यूरोपियन भाषा विभाग में छात्रों के लिए स्पेनिश भाषा के पाठ्यक्रम संचालित किए जा रहे हैं। स्पेनिश भाषा के यह पाठ्यक्रम विजिटिंग फैकल्टी मार्टिया मैरियोलिया रूज के निर्देशन में चलाए जा रहे हैं। राजस्थान विश्वविद्यालय का यूरोपियन भाषा विभाग फ्रेंच में एम.ए एवं पीएच.डी के साथ ही जर्मन, स्पेनिश और फ्रेंच भाषाओं में सर्टिफिकेट डिप्लोमा, और पोस्ट डिप्लोमा के पाठ्यक्रम इस वर्ष भी संचालित कर रहा है।
इन पाठ्यक्रमों में अध्ययन पाकर अब तक अनेक छात्र विदेशों में रोजगार प्राप्त करने में सफल रहे हैं।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो