scriptराजस्थान विश्वविद्यालय छात्रसंघ चुनाव 2019 | फिर बना रिकॉर्ड | Rajasthan University Student Union Election 2019 : New Record Break | Patrika News

राजस्थान विश्वविद्यालय छात्रसंघ चुनाव 2019 | फिर बना रिकॉर्ड

locationजयपुरPublished: Aug 28, 2019 08:06:06 pm

Submitted by:

prabhat

राजस्थान विश्वविद्यालय में छात्रसंघ चुनाव के नतीजे घोषित हो चुके हैं। नतीजों ने एक बार फिर साबित कर दिया है कि राजस्थान यूनिवर्सिटी में ना तो एबीवीपी और ना ही एनएसयूआई बल्कि एक बार फिर बागियों का बोलबाला रहा है।

Rajasthan University Student Union Election 2019 : New Record Break

राजस्थान विश्वविद्यालय छात्रसंघ चुनाव 2019 | फिर टूटा रिकॉर्ड

अध्यक्ष पद पर एनएसयूआई ( NSUI ) की बागी पूजा वर्मा ( POOJA VERMA ) ने चुनाव ( ELECTION ) जीता है। हालांकि एनएसयूआई को महासचिव और उपाध्यक्ष पद पर जीत हासिल हुई है। महासचिव पद पर महावीर गुर्जर ने जीत हासिल की है तो वहीं उपाध्यक्ष पद पर एनएसयूआई के प्रियंका मीणा विजई हुई है| वहीं एबीवीपी ( ABVP ) को संयुक्त सचिव पद से संतोष करना पड़ा है. एबीवीपी की संयुक्त सचिव पद प्रत्याशी किरण मीणा ने जीत हासिल की है| आपको बता दें कि पिछले 3 साल से राजस्थान यूनिवर्सिटी ( RAJASTHAN UNIVERSITY ) में बागियों का बोलबाला रहा है| पूर्व ही हालात इस बार भी विश्वविद्यालय में नजर आए|
WATCH VIDEO –> Rajasthan University Student Union Election 2019 | फिर टूटा ये Record


अध्यक्ष पद पर पूजा वर्मा ने 3890, उत्तम चौधरी ने 3214, अमित कुमार ने 2975, मुकेश चौधरी ने 1161, और मनजीत बडेसरा ने 42 वोट हासिल किए हैं| जबकि महासचिव पद पर महावीर प्रसाद गुर्जर ने 3726, अभिषेक निर्णय 1711 अरुण शर्मा ने 2421 भूप सिंह गुर्जर ने 200 जितेंद्र कुमार जीतने 946 नितिन कुमार शर्मा ने 903 और राजेश चौधरी ने 920 वोट हासिल किए हैं| तू वहीं उपाध्यक्ष पद पर एबीवीपी के दीपक कुमार ने 3302 एनएसयूआई की प्रियंका मीना ने 4335 और एसएफआई की कोमल ने 3161 वोट हासिल किए हैं| वहीं संयुक्त सचिव पद पर किरण मीणा ने 5104 लक्ष्मी प्रताप खंगारोत ने 2518 और अशोक चौधरी ने 2801 वोट हासिल की है| जबकि शोध छात्र प्रतिनिधि के पद पर कल्पेश ने 125 और विक्रम थलौर ने 113 वोट हासिल किए हैं|
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो