script

राजस्थान विवि के शिक्षक ने किया ‘यस यू आर द विनर’ पुस्तक का लेखन

locationजयपुरPublished: Mar 16, 2021 07:56:30 pm

Submitted by:

Rakhi Hajela

युवा मस्तिष्क को नई दिशा देने का प्रयास

राजस्थान विवि के शिक्षक ने किया 'यस यू आर द विनर' पुस्तक का लेखन

राजस्थान विवि के शिक्षक ने किया ‘यस यू आर द विनर’ पुस्तक का लेखन

राजस्थान विश्वविद्यालय (Rajasthan University) के कैमिस्ट्री डिपार्टमेंट (Chemistry Department) के प्रतिभावान असिस्टेंट प्रोफेसर डॉ. प्रदीप कुमार मुवाल (Assistant Professor Dr. Pradeep Kumar Muwal) जो कि आई.आई. टी. दिल्ली से पीएच.डी धारक हैं, ने वर्तमान परिपेक्ष्य में युवाओं के प्रतिस्पर्धात्मक व्यवहार में चमत्कारिक सफलता के विशिष्ट उपायों को एक नई दिशा देने के उद्देश्य से ‘यस यू आर द विनर’ नाम से पुस्तक का लेखन किया है।
दिल्ली विश्वविद्यालय में भी असिस्टेंट प्रोफेसर रहे डॉ. मुवाल ने इस पुस्तक में युवाओं की तेजी से निराशा के भाव में बढ़ रही मनोदशा को एक नया रूप देने के लिए अपने अनुभव के आधार पर कई सरल तरीकों एवं उपायों का उल्लेख किया है। पुस्तक मे कई ऐसे सिद्धांत बताए गए हैं जिनसे युवाओं के निराशापूर्ण एवं प्रतिस्पद्र्धात्मक जीवन का सामना करने के लिए एक नई दिशा तय हो सकती है विशेष रूप से युवा मस्तिष्क एवं मनोदशा में उत्पन्न होने वाली विपरीत स्थिति से लडऩे के आकर्षक सिद्धांतों का उल्लेख किया गया है। यह पुस्तक युवाओं का वर्तमान परिपेक्ष्य में भविष्य संवारने में एक प्रभावी भूमिका अदा करेगी। पिछले ०३ वर्षों से इस पुस्तक की विषय सामग्री का बड़ी बारीकी से अध्ययन कर रहे विश्वविद्यालय के इस प्रतिभावान शिक्षक ने राष्ट्रीय स्तर पर आयोजित होने वाली गेट परीक्षा में ७वां स्थान प्राप्त किया था।

ट्रेंडिंग वीडियो