राजस्थान विवि: विद्यार्थी परिषद ने निकाली दंडवत रैली
पांच फीसदी बोनस अंक दिए जाने की मांग
विद्यार्थी परिषद के कार्यकर्ताओं ने किया दंडवत होकर प्रदर्शन
बेरोजगारों को दिया जाए भत्ता
विमर्श शुल्क के नाम पर हजार रुपए की वसूली रोकी जाने की मांग
Updated: 22 Feb 2021, 09:28 PM IST
राजस्थान विवि (Rajasthan University) से जुड़े सभी छात्रों को पांच फीसदी बोनस अंक दिए जाने, विवि की नई लाइब्रेरी जल्द शुरू किए जाने सहित विभिन्न मांगों को लेकर सोमवार को अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद (All India Student Council) ने राजस्थान विश्वविद्यालय परिसर में अनोखा प्रदर्शन किया। परिषद के प्रदेश मंत्री होशियार मीणा के नेतृत्व में परिषद के कार्यकर्ता एकत्र हुए और उन्होंने अपनी मांगों को लेकर दंडवत होकर विवि के गेट से कुलपति सचिवालय पंहुचे। उनका कहना था कि यदि यह मांगें जल्द पूरी नहीं की गई तो बड़ां आंदोलन किया जाएगा जिसकी पूरी जिम्मेदारी राज्य सरकार और विवि प्रशासन की होगी।
: सभी छात्रों को पांच फीसदी बोनस अंक दिए जाने की मांग
: नॉन कॉलेज वाले छात्रों से विमर्श शुल्क के नाम पर हजार रुपए की वसूली रोकी जाए
: उच्च शिक्षा के क्षेत्र में उत्कृष्टता के लिए आरपीएससी कॉलेज लेक्चरर भर्ती से पहले सेट परीक्षा का आयोजन हो
: उच्च शिक्षा में स्नातक व स्नातकोत्तर में प्रमोट हुए छात्र छात्राओं को सभी प्रकार की छात्रवृत्ति दी जाए
: राजस्थान विश्वविद्यालय की नई लाइब्रेरी को जल्द से जल्द शुरू किया जाए
: सत्र 2021 के पीजी सेमेस्टर व यूजी के सभी कक्षाओं का परीक्षा पाठ्यक्रम में कमी की जाए क्योंकि परीक्षा की तैयारी के लिए बहुत ही कम समय दिया जा रहा है
: राजस्थान विश्वविद्यालय के प्रशासनिक कार्यों को डिजिटल करके सिंगल विंडो सिस्टम अपनाया जाए
: बालिका शिक्षा निशुल्क करने के अपने वादे को राजस्थान सरकार पूरा करें
: बेरोजगारी भत्ते की वेरिफिकेशन प्रक्रिया को त्वरित करके जल्द से जल्द बेरोजगारी भत्ता शुरू करें
: बस किराए में की गई बढ़ोतरी कम की जाए। एसी लो फ्लोर बसों में भी एसटी चालू किया जाए
: राजस्थान विश्वविद्यालय के वीसी महोदय की नियुक्ति प्रक्रिया की स्पष्ट जांच हो
: जल्द से जल्द एमपेट परीक्षा का आयोजन किया जाए
: सभी विभागों में पीजी की सीटों में 10 फीसदी की और बढ़ोतरी की जाए कुल 20 फीसदी सीटें बढ़ोतरी हो
: बंद पड़े विभागों को पुन: शुरू किया जाए या उनके भवनों को और कार्यों में उपयोग करें ना कि खंडहर बनाया जाए
: राजस्थान विश्वविद्यालय के स्पोट्र्स ग्राउंड में बाहरी लोगों द्वारा एकेडमी चलाई जा रही है उन पर रोक लगे
: नियमित यूजी और पीजी के छात्रों से लिए जाने वाले विकास शुल्क व अन्य शुल्क का सदुपयोग छात्र हित में हो
: विश्वविद्यालय में छात्रावासों में सफाई व्यवस्था व पीने के पानी के लिए स्वच्छ पानी की व्यवस्था की जाए एवं गुणवत्ता पूर्व खाना उपलब्ध करवाया जाए
: निजी कोचिंग संचालकों द्वारा कोरोना महामारी के दौरान की फीस वापस की जाए अथवा समायोजित की जाए
: सभी भर्तियों को जल्द से जल्द पूरा करके निष्पक्ष भर्ती प्रक्रिया अपनाई जाए
: विवि परिसर में पोस्टर पेंट रंग रोगन व अन्य विकल्पों पर रोक लगाई जाए
: 11.67 लाख के छात्र संघ के बजट के फर्जी बिलों की जांच हो
: द्वितीय वर्ष में प्रथम वर्ष नॉन कॉलेज रहे छात्रों को नियमित छात्र के रूप में द्वितीय वर्ष में प्रवेश दिया जाए
: प्रायोगिक परीक्षाओं के चयन पर कुलपति और परीक्षा नियंत्रक पर जो आरोप लगाए गए हैं उनकी जांच की जाए
अब पाइए अपने शहर ( Jaipur News in Hindi) सबसे पहले पत्रिका वेबसाइट पर | Hindi News अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें Patrika Hindi News App, Hindi Samachar की ताज़ा खबरें हिदी में अपडेट पाने के लिए लाइक करें Patrika फेसबुक पेज