scriptRajasthan University : 3 साल बाद अब चैम्पियनशिप की मेजबानी | Rajasthan University West Zone Inter Hockey Sports Ground Match | Patrika News

Rajasthan University : 3 साल बाद अब चैम्पियनशिप की मेजबानी

locationजयपुरPublished: Nov 10, 2019 07:49:09 pm

सोमवार सुबह 7 बजे से वेस्ट जोन इंटर यूनिवर्सिटी हॉकी महिला चैम्पियनशिप खेली जाएगी। सुबह 10.30 बजे उच्च शिक्षा मंत्री इनोग्रेशन करेंगे। चैम्पियनशिप से चार टीमें ऑल इंडिया में क्वालिफाई करेगी।

Rajasthan University : 3 साल बाद अब चैम्पियनशिप की मेजबानी

Rajasthan University : 3 साल बाद अब चैम्पियनशिप की मेजबानी

राजस्थान यूनिवर्सिटी ( rajasthan university ) को स्पोट्र्स चैम्पियनशिप की मेजबानी के सूखे पर सोमवार को हॉकी चैम्पियनशिप की बारिश से राहत मिल जाएगी। तीन साल के बाद एक बार फिर यूनिवर्सिटी के स्पोट्र्स ग्राउंड में देशभर के खिलाडिय़ों से सरोबार होगा। एक-एक पाइंट के लिए खिलाड़ी की पसीना बहाते नजर आएंगे। यूनिवर्सिटी को इंटर यूनिवर्सिटी हॉकी (महिला) ( West Zone Inter hockey ) की मेजबानी मिली है। सोमवार सुबह 7 बजे से विभिन्न यूनिवर्सिटी की टीमों के बीच मैच शुरू हो जाएंगे। इनोग्रेशन सुबह 10:30 बजे उच्च शिक्षा मंत्री भंवर सिंह भाटी करेंगे। इस मौके पर यूनिवर्सिटी के कुलपति प्रो. आर.के. कोठारी, खेल बोर्ड अध्यक्ष अमीन कागजी, सचिव डॉ. राजेश पूनियां सहित टीमों कोच मौजूद रहेंगे।
2015 में मिली थी फुटबॉल की मेजबानी

राजस्थान यूनिवर्सिटी को वर्ष 2015 में वेस्ट जोन इंटर यूनिवर्सिटी फुटबॉल चैम्पियनशिप की मेजबानी मिली थी। उसके बाद वर्ष 2016, 2017 और 2018 में कोई बड़ा इवेंट नहीं हुआ। अब वेस्ट जोन हॉकी ( hockey ) (महिला) खेली जाएगी।
36 यूनिवर्सिटी की टीमें
इस चैम्पियनशिप में राजस्थान, गुजरात ( Gujrat ) , मध्यप्रदेश, महाराष्ट्र, गोवा की 36 यूनिवर्सिटी की हॉकी टीमें मैदान में उतरेगी। इनमें जयनारायण व्यास यूनिवर्सिटी जोधपुर, डॉ. बाबासाहेब अंबेडकर मराटवाड़ा औरंगाबाद बीकानेर, अहमदाबाद, ग्वालियर, सूरत, मुंबई, नागपुर की टीमों के बीच दो मैदान पर मैच होंगे। राजस्थान यूनिवर्सिटी टीम का पहला मैच सुबह 11.30 बजे हेमचंद्राचार्या नॉर्थ गुजरात यूनिवर्सिटी के साथ खेला जाएगा।
चार टीमें बढ़ेगी ऑल इंडिया

वेस्ट जोन में शीर्ष पर रहने वाली चार टीमें ऑल इंडिया हॉकी महिला चैम्पियनशिप में खेलेगी। यह 26 से 28 नवंबर 2019 तक तमिलनाडू में खेली जाएगी। इस बार मेजबान राजस्थान यूनिवर्सिटी की टीम पर निगाहें होगी। गत बार वेस्ट जोन चैम्पियनशिप से राजस्थान यूनिवर्सिटी टीम ऑल इंडिया के लिए क्वालिफाई नहीं कर पाई थी। मेजबान टीम की कप्तानी रेखा देवी के हाथों में है। आयोजन सचिव डॉ. राजेश कुमार ने बताया कि कई टीमों ने रविवार शाम मैदान में प्रैक्टिस की।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो