scriptराजस्थान विश्वविद्यालय करेगा वेस्ट जोन महिला हॉकी टूर्नामेंट की मेजबानी | Rajasthan University will host the West Zone Women's Hockey Tournamen | Patrika News

राजस्थान विश्वविद्यालय करेगा वेस्ट जोन महिला हॉकी टूर्नामेंट की मेजबानी

locationजयपुरPublished: Oct 06, 2019 10:08:49 am

Submitted by:

HIMANSHU SHARMA

तीन साल बाद मिली किसी भी टूर्नामेंट की मेजबानी

Sports Day hockey Major Dhyanchand

हॉकी



जयपुर
राजस्थान विश्वविद्यालय को करीब तीन साल बाद फिर किसी टूर्नामेंट को करवाने के लिए अधिकृत किया गया है। इस बार विश्वविद्यालय को राष्ट्रीय खेल हॉकी टूर्नामेंट की मेजबानी मिली हैं। वेस्ट जॉन इंटर यूनिवसिर्टी महिला वर्ग के हॉकी के मुकाबले इस बार राजस्थान विश्वविद्यालय में होंगे। हालांकि इससे पहले भी कई हॉकी टूर्नामेंट को लेकर विश्वविद्यालय मेजबानी कर चुका है लेकिन तीन साल बाद एक बार फिर किसी भी वेस्ट जॉन टूर्नामेंट करवाने की मेजबानी है। अंतिम बार विश्वविद्यालय ने 2015 में बास्केटबॉल वेस्ट जॉन टूर्नामेंट की मेजबानी की थी। अब महिला हॉकी टूर्नामेंट की मेजबानी मिली है। अब तक टूर्नामेंट के लिए करीब 20 विश्वविद्यालयों की टीम ने रजिस्ट्रेशन करवा लिया है। करीब चालीस टीम इस टूर्नामेंट में आने की उम्मीद हैं। एसोशिएसन आफ इंडियन यूनिवसिर्टी ने विश्वविद्यालय को इस टूर्नामेंट की मेजबानी दी है। टूर्नामेंट 11 से 15 नवम्बर तक विश्वविद्यालय के हॉकी ग्राउंड पर खेला जाएगा। विश्वविद्यालय के स्पोटर्स सचिच राजेश कुमार ने बताया कि टीमों की अभी एंट्री जारी है। देश के अलग अलग राज्यों के विश्वविद्यालय इस टूर्नामेंट में भाग लेंगे। जिससे की खिलाड़ियों को एक दूसरे से सीखने का मौका तो मिलेगा ही साथ ही अलग अलग राज्यों की संस्कृति से भी वह रुबरु हो सकेंगें।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो