scriptशहरी क्षेत्रों में अब भवन मानचित्र के लिए ऑनलाइन आवेदन | RAJASTHAN URBAN AREAS BUILDING MAP ONLINE | Patrika News

शहरी क्षेत्रों में अब भवन मानचित्र के लिए ऑनलाइन आवेदन

locationजयपुरPublished: Jul 29, 2020 09:43:42 pm

Submitted by:

Girraj Sharma

प्रदेश के नगरीय क्षेत्रों (Urban areas) के अब लोग भवन मानचित्र (building map) के लिए ऑनलाइन आवेदन (Online application ) कर सकेंगे। इसके साथ ही भवन मानचित्र स्वीकृती भी ऑनलाइन ही प्राप्त कर सकेंगे। यूडीएच मंत्री शांति धारीवाल ने बुधवार को सचिवालय में ऑनलाइन भवन मानचित्र ऐप्लीकेशन (माॅड्यूल) का लोकार्पण किया।

शहरी क्षेत्रों में अब भवन मानचित्र के लिए ऑनलाइन आवेदन

शहरी क्षेत्रों में अब भवन मानचित्र के लिए ऑनलाइन आवेदन

शहरी क्षेत्रों में अब भवन मानचित्र के लिए ऑनलाइन आवेदन
— ऑनलाइन भवन मानचित्र एप्लीकेशन (माॅड्यूल) का लोकार्पण
— यूडीएच मंत्री शांति धारीवाल ने किया लोकार्पण
जयपुर। प्रदेश के नगरीय क्षेत्रों (Urban areas) के अब लोग भवन मानचित्र (building map) के लिए ऑनलाइन आवेदन (Online application ) कर सकेंगे। इसके साथ ही भवन मानचित्र स्वीकृती भी ऑनलाइन ही प्राप्त कर सकेंगे। यूडीएच मंत्री शांति धारीवाल ने बुधवार को सचिवालय में ऑनलाइन भवन मानचित्र ऐप्लीकेशन (माॅड्यूल) का लोकार्पण किया। इस अवसर पर नगर निगम जयपुर में ऑनलाइन भवन मानचित्र आवेदन करने वाले दो आवेदकों को मंत्री धारीवाल ने भवन मानचित्र स्वीकृती प्रमाण पत्र प्रदान किया।
अभी ऑनलाइन भवन मानचित्र एप्लीकेशन (माॅड्यूल) को जयपुर नगर निगम में पायलट प्रोजेक्ट के रूप में प्रारम्भ किया गया है। प्रदेश के अन्य नगर निगमों में ऑनलाइन भवन मानचित्र एप्लीकेशन (माॅड्यूल) 20 अगस्त से शुरू हो जाएगा। प्रदेश की नगर परिषदों में 15 सितम्बर तक तथा समस्त नगर पालिकाओं में 31 अक्टूबर तक ऑनलाइन भवन मानचित्र स्वीकृती प्रमाण पत्र ले सकेंगे।
यूडीएच मंत्री शांति धारीवाल ने कहा कि नगरीय क्षेत्रों में ऑनलाइन भवन मानचित्र अनुमोदन प्रणाली ऐप्लीकेशन (माॅड्यूल) से शहरी क्षेत्रों में लोग भवन मानचित्र का आवेदन घर बैठे ऑनलाइन कर स्वीकृती प्राप्त कर सकेंगे। फिलहाल नगरीय निकायों में ऑनलाइन एवं ऑफलाइन दोनों तरह की सेवाएं उपलब्ध रहेंगी। उन्होनें बताया कि ऑनलाइन होने के कारण लोगों को नगरीय निकाय आने की आवश्यकता नहीं हैं, जिससे समय की बचत होगी। ऑनलाइन सिस्टम द्वारा आवेदक की ओर से उपलब्ध कराये गये भवन मानचित्र का स्वतः परीक्षण कर लिया जाएगा। इससे प्रक्रिया कम समय में पूर्ण हो सकेगी। ऑनलाइन सिस्टम से शुल्क का निर्धारण भी किया जाएगा, जिससे की नागरिक को आवेदन करते समय ही सम्पूर्ण शुल्क की सूचना प्राप्त होगी। शुल्क का भुगतान भी आवेदक द्वारा ऑनलाइन कर सकेगा। लोगों को अपने आवेदन की स्थिति ई-मेल एवं एसएमएस के माध्यम से प्राप्त होगी एवं सिस्टम पर भी पूर्ण विवरण उपलब्ध होगा।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो