scriptRajasthan Urdu Academy Scheme Financial Help to Poets | राजस्थान उर्दू अकादमी: 'शायरों को मिलेगी सालाना 10 हजार रूपए की मदद, सेकेट्री का हो रहा इंतेजार...' | Patrika News

राजस्थान उर्दू अकादमी: 'शायरों को मिलेगी सालाना 10 हजार रूपए की मदद, सेकेट्री का हो रहा इंतेजार...'

locationजयपुरPublished: Jan 27, 2023 09:16:29 pm

Submitted by:

abdul bari

शबीना उर्दू लर्निंग सेंटर और कैलीग्राफी सेंटर भी होंगे शुरू

अकादमी की मीटिंग में इन्हें करीब दस हजार रूपए सालाना देने के प्रस्ताव को हरी झंडी मिल गई है। इस फैसले से प्रदेशभर के शायरों में खुशी की लहर है। लेकिन अकादमी में सेक्रेट्री का पद खाली होने से लास्ट स्टेज पर आकर इस स्कीम पर ब्रेक लगे हुए हैं।

राजस्थान उर्दू अकादमी: 'शायरों को मिलेगी सालाना 10 हजार रूपए की मदद, सेकेट्री का हो रहा इंतेजार...'
राजस्थान उर्दू अकादमी: 'शायरों को मिलेगी सालाना 10 हजार रूपए की मदद, सेकेट्री का हो रहा इंतेजार...'
अब्दुल बारी/जयपुर. राजस्थान उर्दू अकादमी की ओर से आर्थिक रूप से कमजोर सीनियर शायरों और मरहूम शायरों की बेवाओं को 6 साल बाद फिर से माली इमदाद दी जाएगी। अकादमी की मीटिंग में इन्हें करीब दस हजार रूपए सालाना देने के प्रस्ताव को हरी झंडी मिल गई है। इस फैसले से प्रदेशभर के शायरों में खुशी की लहर है। लेकिन अकादमी में सेक्रेट्री का पद खाली होने से लास्ट स्टेज पर आकर इस स्कीम पर ब्रेक लगे हुए हैं।
Copyright © 2021 Patrika Group. All Rights Reserved.