7 दिसंबर 2025,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Rajasthan Vidhan Sabha : विधानसभा में दिया कुमारी ने की कई घोषणाएं, जानें क्या-क्या मिला

डिप्टी सीएम और वित्त मंत्री दिया कुमारी ने गुरुवार को बजट बहस का जवाब देते हुए कहा कि बजट का हर वर्ग ने स्वागत किया।

2 min read
Google source verification
diya kumari

जयपुर। डिप्टी सीएम और वित्त मंत्री दिया कुमारी ने गुरुवार को बजट बहस का जवाब देते हुए कहा कि बजट का हर वर्ग ने स्वागत किया। सबका साथ, सबके विकास की धारणा के आधार पर हम आगे बढ़ रहे हैं। दिया कुमारी ने कहा कि कांग्रेस राज में सामाजिक सुरक्षा पेंशन तीन-तीन माह तक बकाया रहती थी। लेकिन हमने जनवरी तक की पेंशन का भुगतान कर दिया है।

दिया कुमारी ने कहा कि हम अब तक 59 हजार को नौकरी दे चुके हैं और 1 लाख 73 हजार पदों पर भर्ती की प्रक्रिया जारी है।सभी को बार-बार यह स्वत: ही स्पष्ट हो जाता है कि झूठे तथ्य कौन प्रस्तुत कर रहा है। दिया कुमारी ने कहा कि हमारी सरकार युवा, महिला और किसानों के लिए तत्पर रहती है। हम रामजल सेतु योजना को धरातल पर आए और निर्माण कार्य प्रारंभ हो चुके हैं। हमने जनता से किए वादों में 58 प्रतिशत वादे प्रथम वर्ष में ही पूरे कर दिए। हम हर एक संकल्प को पूरा करेंगे। इस दौरान दिया कुमारी ने कई घोषणाएं भी की।

पढ़ें बड़ी घोषणाएं 

  • प्रदेश के प्रमुख पर्यटन स्थलों पर स्थानीय पेंटिंग बनाई जाएगी, इस पर 35 करोड़ रुपए खर्च होंगे।
  • आपदा राहत के लिए 55 क्विक रिस्पॉन्स व्हीकल उपलब्ध कराए जाएंगे।
  • बीकानेर बांसवाड़ा सहित नए शहरी निकायों में अग्निशमन वाहन उपलब्ध कराए जाएंगे। इस पर 1050 करोड़ रुपए खर्च होंगे।
  • शाहपुरा में इंडस्ट्रियल पार्क बनाया जाएगा, लालसोट में वुड पार्क बनेगा।
  • दिव्यांगों के लिए अलग से टॉयलेट बनाए जाएंगे।
  • अगले साल 5000 आंगनबाड़ी भवनों की मरम्मत होगी।
  • 3236 छोटे बांधों को पंचायत से जल संसाधन विभाग को ट्रांसफर किए जाएंगे। सिंचाई सुविधाओं के लिए 240 करोड़ से ज्यादा के काम करवाए जाएंगे।
  • 1870 करोड़ की लागत से सड़कों की मरम्मत और अपग्रेडेशन के काम होंगे।
  • जैतारण-ब्यावर में हॉकी खेल अकादमी की स्थापना।
  • अजमेर में मल्टी स्टेडियम का निर्माण।
  • माचड़ा (विद्याधर नगर) जयपुर में प्ले ग्राउंड।
  • औंसिया(जोधपुर), मारवाड़-जंक्शन (पाली), प्रतापनगर (जयपुर) और डीडवाना में खेल स्टेडियम के निर्माण करवाये जाएंगे।
  • जयपुर जिले के भांकरोटा और जोधपुर जिले के केरू में ट्रोमा सेंटर बनाए जाएंगे।
  • पशु रोग नियंत्रण के लिए पशुपालकों को गुणवत्ता युक्त टीका उपलब्ध कराने के लिए कोल्ड चैन युक्त वाहन और रेफ्रिजरेटर उपलब्ध कराए जाएंगे।
  • प्लास्टिक वेस्ट एक्सचेंज बूथ के माध्यम से प्लास्टिक वेस्ट कलेक्शन किया जाएगा। प्लास्टिक वेस्ट के बदलने कपड़े के थैले वितरित किए जाएंगे।
  • कोटा में पशु चिकित्सा विज्ञान महाविद्यालय खोला जाएगा। बाड़ी के प्रथम श्रेणी पशु चिकित्सालय को पॉली क्लिनिक में अपग्रेड किया जाएगा।

यहां पढ़ें घोषणाएं