
जयपुर। डिप्टी सीएम और वित्त मंत्री दिया कुमारी ने गुरुवार को बजट बहस का जवाब देते हुए कहा कि बजट का हर वर्ग ने स्वागत किया। सबका साथ, सबके विकास की धारणा के आधार पर हम आगे बढ़ रहे हैं। दिया कुमारी ने कहा कि कांग्रेस राज में सामाजिक सुरक्षा पेंशन तीन-तीन माह तक बकाया रहती थी। लेकिन हमने जनवरी तक की पेंशन का भुगतान कर दिया है।
दिया कुमारी ने कहा कि हम अब तक 59 हजार को नौकरी दे चुके हैं और 1 लाख 73 हजार पदों पर भर्ती की प्रक्रिया जारी है।सभी को बार-बार यह स्वत: ही स्पष्ट हो जाता है कि झूठे तथ्य कौन प्रस्तुत कर रहा है। दिया कुमारी ने कहा कि हमारी सरकार युवा, महिला और किसानों के लिए तत्पर रहती है। हम रामजल सेतु योजना को धरातल पर आए और निर्माण कार्य प्रारंभ हो चुके हैं। हमने जनता से किए वादों में 58 प्रतिशत वादे प्रथम वर्ष में ही पूरे कर दिए। हम हर एक संकल्प को पूरा करेंगे। इस दौरान दिया कुमारी ने कई घोषणाएं भी की।
Updated on:
27 Feb 2025 10:00 pm
Published on:
27 Feb 2025 09:07 pm
बड़ी खबरें
View Allजयपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
