राजस्थान में भी गधों और ऊंटों की संख्या लगातार कम हो रही है। हमारे भी गधे कम हो रहे हैं और अगले साल चुनाव है, कांग्रेस का क्या होगा। राठौड़ राजस्थान विनियोग विधेयक और राजस्थान वित्त विधेयक पर बोल रहे थे। उन्होंने कहा कि उत्तर प्रदेश, पंजाब, मणिपुर, उत्तराखंड में जहां हाल ही चुनाव हुए हैं वहां भी गधों की संख्या में भारी कमी आई है। यह एक संयोग है, जहां गधे कम हो रहे हैं, उन राज्यों में कांग्रेस हार रही है।
इस बीच सभापति जेपी चंदेलिया ने राठौड़ को टोका और कहा कि इन शब्दों का उपयोग ना करें। इस पर राठौड ने कहा कि गधों और कांग्रेस का गठजोड़ हो ही नहीं सकता। मुझे तो चिंता है कि जहां-जहां गधे कम हो रहे हैं, वहां कांग्रेस हार रही है। इस बीच पलटवार करते हुए शिक्षा मंत्री ने बी.डी. कल्ला ने संस्कृत में श्लोक पढ़ दिया।
मोदीजी को पसंद, आप क्यों कर रहे खिलाफत सदन में जब राठौड़ व्यंगात्मक तरीके से कांग्रेस पर गधों के आंकड़ों को लेकर कटाक्ष कर रहे थे, तभी मंत्री प्रताप सिंह खाचरियावास ने पलटवार करते हुए कह दिया कि आपको पता नहीं देश में सर्वाधिक गधे गुजरात में हैं। वहां तो मोदीजी गधों को पसंद भी करते हैं, लेकिन आप खिलाफत क्यों कर रहे हैं। तब राठौड़ ने कहा कि मुझे चिंता है कि पहले गधों के सींग गायब होते थे, लेकिन यहां तो गधे ही गायब हो रहे हैं। दो साल बाद चुनाव में यहां क्या होगा।