जयपुरPublished: Jan 31, 2023 12:19:07 pm
Nakul Devarshi
- राजस्थान विधानसभा बजट सत्र, प्रश्नकाल में गूंजा साइबर क्राइम का मामला, विपक्ष ने की सत्तापक्ष को घेरने की भरपूर कोशिश, सवाल-जवाब में हुए दो पूर्व गृह मंत्रियों का आमना-सामना
जयपुर।
राजस्थान विधानसभा बजट सत्र में आज की कार्यवाही सुबह 11 बजे प्रश्नकाल के साथ शुरू हुई। गृह विभाग से जुड़े पहले ही सवाल पर भाजपा ने सरकार को घेरना चाहा। विधायक संदीप शर्मा ने प्रदेश में साइबर क्राइम के दर्ज़ प्रकरणों, पेश हुए चालानों और एफआर सहित ऐसे क्राइम पर नियंत्रण पाने के सरकारी प्रयासों के बारे में जानना चाहा।