जयपुरPublished: Aug 16, 2023 02:44:37 pm
Kamlesh Sharma
Rajasthan Weather Forecast : राजस्थान में बुधवार को मौसम में बदलाव देखने को मिला। लंबे समय से बारिश का इंतजार कर रहे लोगों को हल्की राहत मिली। राजधानी जयपुर सहित कुछ जगह पर कई हल्की तो कई अच्छी बारिश हुई।
Rajasthan Weather forecast : राजस्थान में बुधवार को मौसम में बदलाव देखने को मिला। लंबे समय से बारिश का इंतजार कर रहे लोगों को बारिश होने से राहत मिली। राजधानी जयपुर सहित कुछ जगह पर कई हल्की तो कई अच्छी बारिश हुई है। इससे लोगों को गर्मी और उमस से राहत मिली। यह बारिश फसलों के लिए अमृत तुल्य माना जा रहा है। हालांकि अभी भी लोगों को तेज बारिश बारिश का इंतजार है। मौसम विभाग के अनुसार आगामी दिनों में पूर्वी राजस्थान के कुछ जिलों में हल्की से मध्यम बारिश होने की संभावना है। वहीं पिछले 24 घंटे में पूर्वी राजस्थान के जयपुर, भरतपुर, उदयपुर संभाग में कहीं-कहीं हल्के से मध्यम बारिश दर्ज की गई है। सर्वाधिक बारिश गोविंदगढ़, अलवर में 43 एमएम दर्ज की गई है।