टोंक में 4 इंच हुई बरसात
टोंक जिले में सोमवार दिनभर बरसात का दौर जारी रहा। शहर में दोपहर बाद बरसात की झड़ लग गई। कभी तेज तो कभी मध्यम दर्जे की बरसात हुई। दोपहर तीन बजे से लेकर शाम बजे तक झमाझम बरसात का दौर जा रही। महज दो घंटे में ही टोंक शहर में 91 एमएम (करीब 4 इंच) बरसात दर्ज की गई। ऐसे में शहर की सड़कें दरिया बन गई। महादेववाली से सोलंगपुरा मार्ग तो नहर के रूप में हो गया। बरसात के दौरान यह मार्ग बंद हो गया। बरसात बंद होने के करीब आधे घंटे तक मार्ग पानी के चलते अवरुद्ध हो गया। शहर के कई इलाकों की ऐसी स्थित रही।
धोद में दो इंच बारिश, सीकर में आधा इंच गिरा पानी
शेखावाटी में पिछले चौबीस घंटे में बदले मौसम का असर सोमवार को नजर आया। सुबह से छाए मानसूनी बादल दोपहर में सीकर जिले में नीमकाथाना और पाटन को छोड़कर पूरे जिले में जमकर बरसे। सबसे ज्यादा दो इंच बारिश धोद इलाके में हुई। अधिकांश इलाके जलमग्न हो गए। सीकर में करीब डेढ़ घंटे तक तेज बारिश शुरू हुई। बारिश के कारण निचले इलाके जलमग्न हो गए। कई सड़कों पर एक से दो फिट तक पानी भर गया। वाहनों के इंजन में पानी जाने के कारण कई वाहन बीच रास्ते में ही बंद हो गए। पिछले दो दिन से उमस और गर्मी का असर खत्म हो गया। शाम को मौसम साफ रहा।
अगले चार दिन बारिश
मौसम केन्द्र जयपुर के अनुसार नया परिसंचरण तंत्र बनने के कारण प्रदेश में तीन अगस्त से बारिश का नया चक्र शुरू होगा। अगले चौबीस घंटे के दौरान अजमेर, भरतपुर, जयपुर, कोटा, उदयपुर, बीकानेर, जोधपुर संभाग में कहीं-कहीं बारिश होगी तीन से पांच अगस्त के बीच प्रदेश के अधिकांश इलाकों में तेज हवाओं के संग कहीं-कहीं भारी बारिश हो सकती है।