scriptप्रदेशभर की PHOTOS में देखें कैसे मौसम ने ‘बिगाड़ा’ राजस्थान का संतुलन, किसानों पर आफत बनकर गिरी बारिश | Patrika News
जयपुर

प्रदेशभर की PHOTOS में देखें कैसे मौसम ने ‘बिगाड़ा’ राजस्थान का संतुलन, किसानों पर आफत बनकर गिरी बारिश

8 Photos
5 years ago
1/8

जयपुर।

राजस्थान में मंगलवार को हुई बारिश किसानों पर कहर बनकर बरसी। अचानक बदले हुए मौसम ने प्रदेश में हड़कंप मचा दिया। बारिश शुरू होने से पहले आए अंधड़ से कहीं पेड़ गिर गए तो कहीं हाई टेंशन लाइन का टावर गिर गया। वहीं, बारिश के साथ हुई ओलावृष्टि से प्रदेश किसानों की फसलें भी बर्बाद हो गई।

2/8

राजधानी में भी मौसम का असर देखा गया। आंधी और बारिश के कारण जवाहर कला केंद्र की पार्किंग में पेड़ गिर गया इस दौरान मोटर साइकिल पेड़ के नीचे दब गई।

 

3/8

भीलवाडा जिले में तेज हवाओं के साथ बारिश हुई। तेज बारिश के कारण खेतों में पड़ी गेहूं, सरसों, चने, जौ की फसलें को नुकसान पहुंचा। बारिश से चिंतित किसान खेतों पर पहुंचे और अपनी फसलों की सार संभाल में जुट गए।

 

4/8

भीलवाडा के माण्डलगढ़ इलाके में मंगलवार को आई आंधी से पपीते के पेड़ धराशायी हो गए। फल जमीन पर गिरने से खराब हो गए।

 

5/8

दौसा के राजेश पायलट स्टेडियम में कांग्रेस प्रत्याशी के समर्थन में होने वाली सीएम की चुनावी सभा का पंडाल टूट गया।

 

6/8

तेज आंधी से श्रीगंगानगर के मिर्जेवाला में आडी पड़ी गेहूं की फसल। ओलावृष्टि से रायसिंहनगर क्षेत्र में बर्बाद हुई गेहूं की फसल

 

 

7/8

भीलवाड़ा जिले में मंगलवार दोपहर बाद हुई बारिश से बीगोद कस्‍बे में खेत में भरा पानी और पानी में फसल डूब गई।

 

8/8

तेज बारिश के चलते कृषि उपज मंडी में किसानों एवं व्यापारियों का सैकड़ों बोरी जींस पानी से खराब हो गया।

loksabha entry point
Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.