अलवर शहर सहित जिले में अनेक स्थानों पर बारिश हुई। शहर में ऐतिहासिक किशनकुण्ड के झरने बह निकले वहीं नालों, सड़कों पर पानी बहने लगा। झालावाड़ में जोरदार बारिश हुई। सारोलाकला कस्बे में आकाशिय बिजली गिरने से किसान की मौत हो गई। जयपुर के आसमां में बादलों की आवाजाही लगी रही, धूप भी निकली और शाम को मौसम बदल गया। तेज हवा के साथ शहर के विभिन्न इलाकों में हल्की बरसात दर्ज की गई। प्रदेश में सीकर, चूरू, बीकानेर को छोड़कर अधिकांश शहरों का दिन का पारा 40.0 डिग्री सेल्सियस से कम रिकॉर्ड हुआ है। प्रदेश में सबसे अधिक दिन का पारा चूरू का 42.1 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड हुआ।
आगे क्या
मौसम विभाग का कहना है कि पूर्वी राजस्थान के जयपुर, भरतपुर, कोटा संभाग के जिलों में मानसून पूर्व की गतिविधियां आगामी चार-पांच दिनों के दौरान जारी रहेगी। इस दौरान दोपहर के बाद गर्जन के साथ कुछ स्थानों पर हल्की से मध्यम बारिश व कहीं-कहीं तेज हवाएं चलने की संभावना है। इस दौरान उदयपुर संभाग के जिलों में भी छुटपुट स्थानों पर हल्की बारिश होने की संभावना है। वहीं पश्चिमी राजस्थान के बीकानेर संभाग में आगामी चार-पांच दिनों तक मानसून पूर्व की गतिविधियां जारी रहेगी। इस दौरान बीकानेर, श्रीगंगानगर, हनुमानगढ़ और चूरू जिला में मेघगर्जन के साथ मध्यम से तेज दर्जे की बारिश होने की संभावना है। इन जिलों में कहीं-कहीं तेज अंधड़ भी दर्ज किया जा सकता है। जोधपुर संभाग के ज्यादातर इलाकों में आगामी चार-पांच दिनों में मौसम मुख्यत: शुष्क बना रहेगा।
बारिश से बह निकले झरने व नाले
अलवर. शहर सहित जिले में अनेक स्थानों पर बारिश हुई। ऐतिहासिक किशनकुण्ड के झरने बह निकले वहीं नालों, सड़कों पर पानी बहने लगा। अलवर शहर में 35 मिमी बरसात दर्ज की गई। बहादरपुर में 13, बहरोड़ में 5, राजगढ़ में 3, मंगलसर में 18 , जयसमंद में 5 और सिलीसेढ़ में 7 मिमी बरसात हुई।
कोटा व झालावाड़ में प्री-मानसून की झमाझम
हाड़ौती अंचल में प्री-मानसून की झमाझम बारिश हुई। कोटा में गुरुवार रात से शुक्रवार तड़के तक बरसात का दौर जारी रहा। तड़के 5.30 बजे तक 22.8 एमएम यानी करीब एक इंच बारिश दर्ज की गई। रात 8 बजे तेज हवा के साथ झमाझम बारिश हुई। झालावाड़ जिले के कई क्षेत्रों में मूसलाधार बारिश हुई। मनोहरथाना में जोरदार बारिश हुई। झालरापाटन क्षेत्र में भी करीब एक घंटे तक झमाझम बारिश हुई। सारोलाकलां में एक घंटे मूसलाधार बारिश हुई। सारोलाकलां कस्बे के उमरिया गली स्थित कुएं पर शुक्रवार दोपहर बिजली गिरने से किसान की मौत हो गई। बारां जिले के मांगरोल में शाम को 40 मिनट तक झमाझम बारिश हुई। देर शाम तक बरसात का दौर जारी रहा। इससे सड़कों और गलियों में पानी बह निकला।