जयपुर

Rajasthan Weather : राजस्थान में फिर बदला मौसम, दिनभर की उमस के बाद यहां अचानक से हुई तेज बारिश

Current Rain Update in Rajasthan : राजस्थान में Sunday को फिर मौसम में बदलाव ( Weather Change in Rajasthan ) हुआ। Monsoon 2019 में हुई Heavy rain के बाद इस सप्ताह वापिस बारिश का दौर शुरू होता नजर आ रहा है। राजधानी Jaipur में रविवार को मौसम का मिजाज बदल गया। इस दौरान करीब 20 मिनट तक तेज बारिश ( Rain in Jaipur ) हुई।

जयपुरAug 25, 2019 / 04:58 pm

rohit sharma

जयपुर। राजस्थान में रविवार को फिर मौसम में बदलाव ( Weather Change in Rajasthan ) हुआ। मानसून ( Monsoon 2019 ) में हुई अच्छी बारिश के बाद इस सप्ताह वापिस बारिश का दौर शुरू होता नजर आ रहा है। रविवार को प्रदेश के कई जिलों में मौसम सामान्य रहा तो कहीं बारिश हुई। वहीं, राजधानी में रविवार को मौसम का मिजाज बदल गया। इस दौरान करीब 20 मिनट तक तेज बारिश ( Heavy Rain in Jaipur ) हुई।
 

राजधानी जयपुर में दिनभर उमस का मौसम बना रहा। वहीं, दोपहर बाद करीब 3 बजे बाद अचानक मौसम बदला और तेज बारिश होने लगी। हालांकि जयपुर में भी कई जगह बारिश हुई और कई जगह धूप ही रही। टोंक रोड, मालवीय नगर, झालाना समेत आस-पास के क्षेत्रों में करीब 10 मिनट से ज्यादा झमाझम हुई।
 

प्रदेश के कोटा ( Rain in Kota ) और झालावाड़ में देर रात मौसम बदला जिसका असर सुबह तक रहा। कोटा में देर रात बारिश से सुबह मौसम में ठंडक घुल गई। वहीं, झालावाड़ जिले में भी देर रात शुरू हुई बारिश ( Rain in Jhalawar ) सुबह तक चली। जिले में बारिश के बाद मानो ऐसा लग रहा है कि एक बार फिर मानसून सक्रिय हो गया है! वहीं, जिले के भीमसागर बांध ( BheemSagar Dam ) के 2 गेट भी खोलने पड़े।
 

भीमसागर क्षेत्र के कैचमेंट क्षेत्र असनावर समेत भीमसागर में रात से तेज बारिश का दौर चला। इसके चलते भीमसागर बांध का शनिवार रात को एक गेट खोलकर निकासी जारी थी। बांध में पानी की आवक तेज होने दो गेट और रविवार सुबह खोले गए। अब बांध से 3 गेट खोलकर निकासी जारी है। बांध के 3 गेट खोलकर 7 हजार क्यूसेक पानी छोड़ा जा रहा है।

Home / Jaipur / Rajasthan Weather : राजस्थान में फिर बदला मौसम, दिनभर की उमस के बाद यहां अचानक से हुई तेज बारिश

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.