जयपुरPublished: Aug 31, 2023 03:45:05 pm
Kamlesh Sharma
Rajasthan Weather Forecast हर साल अगस्त महीने में ही सबसे ज्यादा बारिश होती है, इस बार यही महीना सूखा बीता है। वहीं लोकल स्तर पर हवा में नमी के कारण कुछ जगहों पर बारिश हुई है। पिछले 24 घंटे में जयपुर, धौलपुर और दौसा जिले में हल्की से मध्यम बारिश दर्ज की है।
Rajasthan Weather forecast : जयपुर। हर साल अगस्त महीने में ही सबसे ज्यादा बारिश होती है, इस बार यही महीना सूखा बीता है। वहीं लोकल स्तर पर हवा में नमी के कारण कुछ जगहों पर बारिश हुई है। पिछले 24 घंटे में जयपुर, धौलपुर और दौसा जिले में हल्की से मध्यम बारिश दर्ज की है। मौसम केंद्र के अनुसार अभी बंगाल की खाड़ी या अरब सागर में राजस्थान में बरसात के लिए सिस्टम नहीं बना है। यह बरसात लोकल स्तर पर हवा में नमी के कारण हुई है। बरसात के सीजन में हवा में नमी की मात्रा होती है। दो दिन से तेज धूप के कारण लोकल सिस्टम बना और बारिश हुई। वहीं मौसम विभान ने गुरुवार को अगले तीन घंटे शाम छह बजे तक टोंक, जयपुर, कोटा और सवाईमाधोपुर में मेघगर्जन के साथ बारिश होने की संभावना है।