मौसम केन्द्र के निदेशक राधेश्याम शर्मा ने बताया कि पश्चिम बंगाल व झारखंड के ऊपर एक गहरा अवदाब बना हुआ है। इसके आगामी 24 घंटों में लगभग पश्चिम दिशा की ओर आगे बढ़ने और कमजोर होकर डिप्रेशन बनने की संभावना है।
कल से यहां होगी भारी बारिश
उन्होंने बताया कि 18 सितंबर को भरतपुर, जयपुर संभाग में कहीं-कहीं मेघगर्जन, आकाशीय बिजली के साथ भारी बारिश होने की संभावना है।
कोटा, उदयपुर संभाग में भी कहीं-कहीं मेघगर्जन के साथ हल्की-मध्यम बारिश होने की संभावना है। उन्होंने बताया कि पश्चिमी राजस्थान के अधिकांश भागों में मौसम मुख्यतः शुष्क रहने और 18-19 सितंबर को शेखावाटी क्षेत्र व बीकानेर संभाग में कहीं-कहीं मेघगर्जन, आकाशीय बिजली के साथ हल्की मध्यम बारिश होने की संभावना है।
तीन घंटे के अंदर यहां होगी बारिश
अभी-अभी मौसम विभाग ने राजस्थान में बारिश का येलो अलर्ट जारी किया है जो सुबह 10 बजे तक प्रभावी रहेगा। आइएमडी के मुताबिक, राजस्थान के बूंदी, कोटा, झालावाड़,
दौसा, टोंक और जयपुर जिलों में कहीं-कहीं हल्की से मध्यम बारिश होने की संभावना है। यहां तीन घंटे के लिए बारिश का येलो अलर्ट जारी किया गया है।
भारी बारिश से ऐसे करें अपना बचाव
मौसम विभाग की ताजा रिपोर्ट के मुताबिक, पिछले 24 घंटे के दौरान राजधानी जयपुर का अधिकतम तापमान 34 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया और न्यूनतम तापमान 24.9 डिग्री रहा। मौसम विभाग ने चेतावनी जारी करते हुए बचाव के दिशानिर्देश भी दिए जो निम्न है- – बारिश के समय जल भराव क्षेत्र में लगे बुजली के खंभों से दूरी बनाए रखें। – कृषि मंडियों में रखे जींस व अनाज को ढककर ऊंचाई वाले स्थान पर रखें ताकि उन्हें भीगने से बचाया जा सके।
– खेतों में पककर तैयार फसलों को भीगने से बचाने के लिए उचित प्रबंधन करें। – मेघगर्जन के समय पेड़ों के नीचे शरण न लें।