राजस्थान में गुलाबी सर्दी ने दी दस्तक, रात के तापमान में गिरावट
जयपुरPublished: Oct 03, 2023 11:38:07 am
- 6 जिलों में रात में पारा 20 डिग्री से कम, दिन में धूप के तीखे तेवर


मौसम का आनंद लेते पर्यटक।
जयपुर. प्रदेश में मानसून के बाद अब गुलाबी सर्दी दस्तक देने लगी है। रात के तापमान में हो रही गिरावट से सुबह शाम में हल्की सर्दी महसूस होने लगी है। हालांकि अब भी दिन में झुलसाने वाली गर्मी का असर बरकरार है। मौसम विभाग ने आगामी सप्ताहभर प्रदेश में मौसम शुष्क रहने और दिन में पारा सामान्य से अधिक रहने की आशंका जताई है।