HEAVY RAIN : राजस्थान में प्री-मानसून की बारिश ने भीषण गर्मी से परेशान लोगों को बड़ी राहत दी है। पिछले दो दिनों से प्रदेश के विभिन्न हिस्सों में अच्छी बारिश देखने को मिली है। कल कई जिलों में तेज बारिश दर्ज की गई। वहीं भी आज भी 26 जिलों में अलर्ट जारी किया गया है। आज अजमेर, अलवर, बारा, भरतपुर, बूंदी, दौसा, धौलपुर, जयपुर, झालावाड़, झुंझुनूं, करौली, कोटा, सवाई माधोपुर, सीकर, सिरोही, टोंक, बाड़मेर, बीकानेर, चूरू, हनुमानगढ़, जैसलमेर, जालोर, जोधपुर, नागौर, पाली और गंगानगर में मेघ गर्जन, वज्रपात व तेज हवाओं को लेकर अलर्ट जारी किया गया है।
पिछले दिनों प्रदेश में तेज गर्मी देखने को मिली थी। गंगानगर का तापमान 49.4 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच गया था, जो प्रदेश का सर्वाधिक तापमान रहा। प्रचंड लू और लगातार बढ़ते तापमान ने लोगों का जनजीवन अस्त-व्यस्त कर दिया था। लेकिन रविवार से शुरू हुई प्री-मानसून बारिश ने राहत दी है। सोमवार को अधिकतर जिलों में दिन और रात के तापमान में 5 डिग्री तक की गिरावट दर्ज की गई। कई गर्म रहने वाले शहरों का तापमान 40 डिग्री सेल्सियस से नीचे आ गया है।
सोमवार को राज्य में ऐसा कोई भी शहर नहीं रहा, जहां तापमान 40 डिग्री से ऊपर गया हो। 16 जून को राज्य के विभिन्न हिस्सों में हल्की से मध्यम बारिश दर्ज की गई। कोटा में सर्वाधिक 20 मिमी, सीकर में 12 मिमी, फतेहपुर में 9 मिमी और डूंगरपुर में 5 मिमी बारिश रिकॉर्ड की गई।
हालांकि पश्चिमी राजस्थान के कुछ हिस्सों में गर्मी अब भी बनी हुई है। बाड़मेर में प्रदेश का सर्वाधिक तापमान 39.2 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया है। मौसम विभाग का कहना है कि आने वाले कुछ दिनों में और बारिश होने की संभावना है, जिससे तापमान में और गिरावट आ सकती है।
मुख्य जिलों का अधिकतम तापमान…
मौसम विभाग के अनुसार अजमेर में 36.6 डिग्री, अलवर 33.0 डिग्री, जयपुर में 35.9 डिग्री, सीकर में 35.0 डिग्री, कोटा में 33.0 डिग्री, चित्तौड़गढ़ में 34.5 डिग्री, बाड़मेर में 39.2 डिग्री, जैसलमेर में 38.7 डिग्री, जोधपुर में 35.1 डिग्री, बीकानेर में 36.8 डिग्री, चूरू में 39.0 डिग्री और श्री गंगानगर में 35.8 डिग्री और माउंट आबू में 25.2 डिग्री सेल्सियस अधिकतम तापमान दर्ज किया गया है।
मुख्य जिलों का न्यूनतम तापमान…
मौसम विभाग के अनुसार अजमेर में 24.7 डिग्री, अलवर में 24.8 डिग्री, जयपुर में 24.8 डिग्री, सीकर में 25.0 डिग्री, कोटा में 25.0 डिग्री, चित्तौड़गढ़ में 25.2 डिग्री, बाड़मेर 25.0 डिग्री, जैसलमेर में 27.0 डिग्री, जोधपुर में 24.3 डिग्री, बीकानेर में 29.9 डिग्री, चूरू में 26.7 डिग्री और श्री गंगानगर में 28.2 डिग्री और माउंट आबू में 18.4 डिग्री सेल्सियस न्यूनतम तापमान दर्ज किया गया है।
Published on:
17 Jun 2025 09:50 am