9 जुलाई 2025,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
मेरी खबर

मेरी खबर

शॉर्ट्स

शॉर्ट्स

ई-पेपर

ई-पेपर

Rajasthan Weather Today : राजस्थान में 2 घंटे में मेघगर्जन, अंधड़ संग होगी बारिश, मौसम विभाग का 9 जिलों के येलो अलर्ट

Rajasthan Weather Today : मौसम विभाग ने आज 17 जून को राजस्थान के 9 जिलों के लिए येलो अलर्ट जारी किया है।

Rajasthan Weather Today next 2 hours rain thunderstorms Meteorological Department issued yellow alert for 9 districts
अजमेर में सोमवार शाम तेज हवाओं के साथ शहर में हुई झमाझम बारिश वैशाली नगर में बारिश के बीच निकलते वाहन। फोटो जय माखीजा

Rajasthan Weather Today : जयपुर सहित प्रदेशभर में प्री मानसून की बारिश आमजन के लिए कहीं राहत तो कहीं आफत बनकर आई है। बीते 48 घंटों के दौरान राजस्थान के कई अन्य जिलों में भी बारिश होने से अधिकतम तापमान में तेज गिरावट देखने को मिली है। मौसम विभाग ने आज 17 जून को राजस्थान के 9 जिलों के लिए येलो अलर्ट जारी किया है। इसके तहत राजस्थान के अलवर, दौसा, जयपुर,नागौर, सीकर, जालौर, चूरू, झुंझुनू, सवाईमाधोपुर जिलों में और आस-पास क्षेत्रों के अलग-अलग स्थानों पर मेघगर्जन संग हल्की से मध्यम बारिश होने की संभावना है। साथ ही आकाशीय बिजली व तेज सतही हवाएं चलने की संभावना है। इस दौरान हवा की गति 30-40 KMPH रहने की संभावना है।

बांसवाड़ा में भी मूसलाधार बारिश हुई

जयपुर मौसम केंद्र के अनुसार बीते 24 घंटे में सोमवार को अजमेर, कोटा, टोंक, चित्तौड़गढ़, बांसवाड़ा, झालावाड़ और अलवर में बारिश हुई। जयपुर में सुबह बादलों की आवाजाही और बीच-बीच में धूप से उमस रही। झालावाड़ में दोपहर बाद झमाझम हुई। बकानी और खानपुर सहित कई इलाकों में तेज बारिश हुई। कोटा बैराज के दो गेट खोलकर पांच हजार क्यूसेक पानी की निकासी की गई। बांसवाड़ा में भी मूसलाधार बारिश हुई।

पूर्वी हवाओं के सक्रिय, मानसून के आगे बढ़ने की संभावना बढ़ी

जयपुर मौसम केंद्र के मुताबिक पूर्वी हवाओं के सक्रिय होने के साथ अब मानसून के आगे बढ़ने की संभावना बढ़ गई है। संभावना है कि आज पूर्वी भारत के राज्यों (अरूणाचल प्रदेश, असम, सिक्किम) से मानसून आगे बढ़कर पश्चिम बंगाल के कुछ हिस्सों के साथ मध्य भारत के बिहार, झारखंड में प्रवेश कर सकता है वर्तमान में मानसून मुंबई, नांदेड़ के एरिया में रुका है।

कहां कितनी बारिश दर्ज

बीते 24 घंटे में सबसे अधिक बारिश राजसमंद के आमेट में 96 एमएम, कोटा में 46, बाड़मेर में 12.6, जोधपुर में 14.2, डूंगरपुर-फतेहपुर में 4.5, दौसा में 3, जयपुर में 10.8, वनस्थली में 4.2, अलवर में 9.4 एमएम बारिश दर्ज की गई।

सबसे अधिक तापमान बाड़मेर में दर्ज

जयपुर में भी शाम सात बजे टोंकरोड, जेएलएनमार्ग, सीकररोड पर बारिश होने से आमजन को गर्मी से राहत मिली। जयपुर में बीते 24 घंटे में 10.8 एमएम बारिश दर्ज की गई। ठंडी हवाओं से मौसम सुहावना हो गया। बीते 24 घंटे में जयपुर के तापमान में चार डिग्री की गिरावट दर्ज की गई। तापमान 35.9 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। सबसे अधिक तापमान बाड़मेर का 39.2, चूरू का 39 डिग्री सेल्सियस दर्ज किय गया।

रूपारेल नदी उफान पर

भीलवाड़ा के बरूंदनी, सिंगोली, धाकड़ खेड़ी, जोजवा, बागीद सहित आसपास के गांवों में सोमवार को मूसलाधार बारिश हुई। बारिश से सड़कों पर पानी बहने लग गया। मूसलाधार बारिश से बरूंदनी पारसोली सड़क मार्ग पर प्रवाहित होने वाली रूपारेल (खालर) नदी उफान पर आ गई। रूपारेल नदी पर पारसोली के समीप निर्मित पुल पर तीन फीट से अधिक पानी बहने लग गया। पुल पर पानी आने से आवागमन ठप हो गया। दोनों तरफ वाहनों की लम्बी कतार लग गई। रूपारेल नदी के पुल पर पानी होने से भीलवाड़ा और चित्तौड़गढ़ जिले का सम्पर्क अवरुद्ध हो गया।

यह भी पढ़ें : IMD Monsoon Prediction : राजस्थान के लिए अच्छी खबर, इस बार प्रदेश के इन जिलों में होगी झमाझम बारिश