scriptRajasthan Weather Update : राजस्थान के इन पांच जिलों में ओले गिरने की संभावना | rajasthan weather update 21 january 2021 | Patrika News

Rajasthan Weather Update : राजस्थान के इन पांच जिलों में ओले गिरने की संभावना

locationजयपुरPublished: Jan 22, 2022 11:43:47 am

Submitted by:

santosh

Rajasthan Weather Update : राजधानी जयपुर सहित प्रदेश के कई शहरों में शुक्रवार सुबह घना कोहरा छाया रहा। कोहरे के कारण ठंड में बेताहाशा वृद्धी हो गई है। मौसम विभाग ने आगामी दो से तीन तक बारिश और ओले का अलर्ट जारी किया गया है।

hail_storm.jpg

जयपुर। Rajasthan Weather Update : राजधानी जयपुर सहित प्रदेश के कई शहरों में शुक्रवार सुबह घना कोहरा छाया रहा। कोहरे के कारण ठंड में बेताहाशा वृद्धी हो गई है। मौसम विभाग ने आगामी दो से तीन तक बारिश और ओले का अलर्ट जारी किया गया है।

जयपुर मौसम केंद्र के अनुसार राजस्थान सहित आस-पास के कुछ राज्यों पर शुक्रवार शाम से एक पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय होगा। जिसके असर से ही बारिश ( Rain In Rajasthan ) और ओलावृष्टि की संभावना ( Hailstorm in Rajasthan ) है।

यह भी पढ़ें

राजस्थान में 1 फरवरी से लागू होगा नया नियम, पालना नहीं होने पर की जाएगी कार्रवाई

हालांकि, इस दौरान न्यूनतम तापमान में 4-5 डिग्री तक ही बढ़ोतरी होगी। यों कहें कि दिन-रात का तापमान आस-पास ही रहेगा। इस विक्षोभ का असर 23 तक रहने की संभावना है।

इन जिलों में ओले गिरने की संभावना
जयपुर मौसम केंद्र के अनुसार 22 जनवरी को अलवर, जयपुर, झुंझुनूं, सीकर व चुरू जिले में ओलावृष्टि की संभावना है।

यह भी पढ़ें

31 तक पूरा करो वैक्सीनेशन, नहीं तो कार्रवाई के लिए रहो तैयार


यों रहेगा असर
21 जनवरी – अजमेर, भीलवाड़ा, बूंदी, सीकर, झुंझुनूं, टोंक, बीकानेर, चुरू, गंगानगर, हनुमानगढ़, नागौर, जोधपुर, पाली में हल्की से मध्यम दर्जे की बारिश होगी।

22 जनवरी – अजमेर, अलवर, भरतपुर, दौसा, धौलपुर, जयपुर, झुंझुनूं, करौली, सीकर, सवाई माधोपुर, टोंक, बीकानेर, चुरू, गंगानगर, हनुमानगढ़, नागौर जिले में मेघगर्जन व बारिश की संभावना है।

23 जनवरी – जयपुर व भरतपुर संभाग के जिलों में हल्की बारिश की संभावना है।

विक्षोभ से ठीक पहले बढ़ा तापमान, सर्दी से मिली कुछ राहत
पश्चिमी विक्षोभ से ठीक पहले प्रदेश में तापमान बढ़ गया है, इससे सर्दी से भी कुछ राहत मिली है। गुरुवार को जयपुर में अधिकतम तापमान 24.2 डिग्री व न्यूनतम तापमान 9.6 डिग्री रेकॉर्ड किया गया।

https://youtu.be/xW6Z0AjuGxs
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो