Rajasthan Weather Update: बिगड़ेगा मौसम का मिजाज, इन जिलों में हो सकती है बारिश
Rajasthan Weather Update: देश सहित प्रदेशभर में आमतौर पर नवंबर के मुकाबले इस बार ज्यादा सर्दी का असर देखने को मिल रहा है।

जयपुर। देश सहित प्रदेशभर में आमतौर पर नवंबर के मुकाबले इस बार ज्यादा सर्दी का असर देखने को मिल रहा है। मंगलवार सुबह भी मौसम साफ रहने के साथ ही सर्द हवाओं का दौर रहा। माउंट आबू में रविवार के मुकाबले सोमवार रात के तापमान में 1.4 डिग्री की बढ़ोतरी दर्ज गई। तापमान 1.4 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। जोधपुर, जैसलमेर और बाड़मेर में तापमान में बढ़ोतरी के बावजूद हवा में नमी के कारण अधिक सर्दी महसूस हुई।
पश्चिमी विक्षोभ ओर बिगड़ेगा मौसम का मिजाज
मौसम विभाग के मुताबिक मंगलवार से प्रदेश में पश्चिमी विक्षोभ के प्रभाव उत्तरी-पश्चिमी में बादलों की आवाजाही रहेगी। मौसम विभाग जयपुर के निदेशक आरएस शर्मा ने बताया कि वर्तमान परिस्थितियों के अनुसार मंगलवार—बुधवार को पश्चिमी विक्षोभ के सक्रिय होने के आसार है। इसके प्रभाव से पश्चिमी राजस्थान के जैसलमेर, नागौर, बीकानेर, गंगानगर, हनुमानगढ़, चूरू तथा आसपास के क्षेत्रों में मंगलवार को बादल छाए रहेंगे तथा बुधवार को इन जिलों में मेघगर्जन के साथ कहीं-कहीं हल्की बारिश हो सकती है। राज्य के अन्य स्थानों पर हल्के बादल व मौसम मुख्यत: शुष्क रहने तथा न्यूनतम तापमान में हल्की बढ़ोतरी की संभावना है। गुरुवार से पारा लुढ़कने से तेज सर्दी रहेगी।
8 शहरों में तापमान आया 11 डिग्री से नीचे
मौसम विभाग के आंकड़ों को देखा जाए तो सोमवार के मुकाबले आज मंगलवार तापमान में मामूली बढ़ोतरी हुई। जयपुर में बीते 24 घंटे में तापमान तीन डिग्री बढ़कर 13.4 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। वहीं प्रदेश के 8 शहर ऐसे है, जहां का तापमान 11 डिग्री से नीचे रहा। इसमें अजमेर, भीलवाड़ा, पिलानी, सीकर, कोटा, बूंदी, चित्तौड़गढ़, उदयपुर, पाली, चूरू और श्रीगंगानगर शामिल है। इस साल नवंबर में पड़ रही सर्दी सामान्य के मुकाबले इस बार ज्यादा है।
अब पाइए अपने शहर ( Jaipur News in Hindi) सबसे पहले पत्रिका वेबसाइट पर | Hindi News अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें Patrika Hindi News App, Hindi Samachar की ताज़ा खबरें हिदी में अपडेट पाने के लिए लाइक करें Patrika फेसबुक पेज