मानसून के आने के साथ ही गर्मी के तेवर भी नरम पड़ गए। दिन का तापमान भी 32 से 38 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच गया। कल दिन में सबसे कम तापमान अजमेर में 26.1 डिग्री सेल्सियस दर्ज हुआ। इस बीच बीते दिन सीकर, अजमेर, टोंक, उदयपुर, भीलवाड़ा, बांसवाड़ा, अलवर में जमकर मेघ मेहरबान हुए।
शनिवार को टोंक, कोटा, बूंदी, अजमेर, भीलवाड़ा, राजसमंद, अलवर, बांसवाड़ा, बारां, भरतपुर, धौलपुर, चित्तौड़गढ़, दौसा, सवाई माधोपुर, उदयपुर, सिरोही, प्रतापगढ़ जिलों में भारी बारिश की चेतावनी जारी करते हुए इन जिलों के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी किया है।
बीते तीन माह तपिश में रहा राजस्थान
गौरतलब है कि इस बार राजस्थान में रिकॉर्ड तोड़ गर्मी पड़ी है। राजस्थान इस बार मार्च माह के मध्य से तपने लग गया था। इसके बाद गर्मी लगातार प्रचंड होती गई। अप्रेल, मई और जून माह में राजस्थान झुलस उठा था। हालांकि बीच में एक दो बार हुई हल्की फुल्की बारिश से मामूली राहत मिली थी लेकिन तापमानी पारा फिर चढ़ गया था। आधा जून माह बीत जाने के बाद जब प्री-मानसूनी की गतिविधियां शुरू हो तो गर्मी से राहत मिल पाई थी। लेकिन जून के अंतिम दिनों में फिर से सूर्यदेव के तेवर हावी नजर आए।
यहां हुए मेघ मेहरबान
बीते 24 घंटे में आज सुबह तक सबसे ज्यादा बारिश अजमेर में 134, किशनगढ में 116, पुष्कर में 113, ब्यावर में 96, अजमेर में 95.9, रुपनगढ में 92, श्रीनगर में 92, अलवर के सोडावास में 60, नीमराना में 54, बांसवाड़ा के भूंगड़ा में 56, बारां के गोपालपुरा मे 56, बाडमेर के सेंदवा में 78, भीलवाड़ा में 80, चूरू के बिडासर में 63, जयपुर के ममटोरी कालन में 109, चांदवास में 98,सांगवाला में 90, जमवारामगढ़ में 67, कालीसिंध डेम में 64, जोधपुर में 59.5, नवलगढ़ में 44, कोटा के डिगोद में 73, नावां में 96, मकराना में 83, पाली के जवाईडेम में 68, प्रतापगढ के धरियावाड में 62, आबूरोड में 114, माउंटआबू में 109, टोंक में 75, मालपुरा में 38, उदयपुर के कोटरा में 119 एमएम बारिश दर्ज की गई।
यहां मानसून का प्रवेश
जयपुर मौसम केंद्र के मुताबिक जयपुर, हनुमानगढ़, गंगानगर, बीकानेर, चूरू, नागौर, अजमेर, भीलवाड़ा, चित्तौड़गढ़, उदयपुर, भरतपुर, कोटा, प्रतापगढ़, डूंगरपुर, बांसवाड़ा में मानसून ने दस्तक दे दी है। जोधपुर संभाग के राजसमंद, पाली, जोधपुर, जैसलमेर, बाड़मेर, जालौर, सिरोही में अभी मानसून का प्रवेश होना बाकी है।