scriptराजस्थान के लिए राहत की खबर, मौसम विभाग ने जताई ये संभावना | rajasthan weather update hindi news | Patrika News

राजस्थान के लिए राहत की खबर, मौसम विभाग ने जताई ये संभावना

locationजयपुरPublished: Apr 18, 2019 07:45:07 am

Submitted by:

Kamlesh Sharma

राजधानी सहित प्रदेशभर के लिए राहत की खबर है।

rajasthan weather
जयपुर। राजधानी सहित प्रदेशभर के लिए राहत की खबर है। अंधड़-बारिश को लेकर जारी अलर्ट को खत्म करते हुए मौसम विभाग ने शुक्रवार को मौसम सामान्य होने की संभावना जताई है। मौसम विभाग के अनुसार शुक्रवार को कुछ हिस्सों में हल्की बारिश रहेगी।
इधर अरब और बंगाल की खाड़ी से आई चक्रवाती हवाओं के टकराव से हुई बारिश के बाद जयपुर में बुधवार को मौसम में ठंडक रही। अप्रैल में 41 डिग्री तक पहुंचा तापमान बुधवार को गिरकर 28 डिग्री दर्ज हुआ। बुधवार सुबह 8.30 बजे तक जयपुर में 14 एमएम बारिश दर्ज की गई, जो पिछले 10 साल में अप्रैल माह में सर्वाधिक है। 2019 में अप्रैल का न्यूनतम तापमान का पिछले 3 साल का रिकॉर्ड भी टूटा है।
जयपुर में बुधवार को न्यूनतम पारा 17.6 डिग्री दर्ज किया गया। हालांकि बारिश रिकॉर्ड नहीं की गई लेकिन शहर के आधे इलाकों में बुधवार को भी जोरदार बारिश हुई। दोपहर एक बजे बाद झोटवाड़ा, वैशालीनगर, खातीपुरा, सिरसी रोड, चित्रकूट, आदि इलाकों में बारिश हुई। दिन का पारा 3.9 और रात का 5.4 डिग्री गिर गया। बुधवार को यह क्रमश: 28.5 और 17.6 डिग्री दर्ज हुआ।
जिले में 4 लोगों, 90 मवेशियों की मौत
अंधड़-बारिश से हुए नुकसान की रिपोर्ट जिला प्रशासन ने तैयार कर ली है। जिला कलक्टर जगरूप सिंह यादव ने बताया कि जिले में जमवारागढ़ में एक और बस्सी में तीन जनों की मौत हुई है। जिले में 15 घर क्षतिग्रस्त हुए हैं। अंधड़-बारिश से 90 पशु मरे हैं। नुकसान और म़ृतकों की रिपोर्ट तैयार कर ली गई है। नियमानुसार मुआवजा दिया जाएगा। 
https://twitter.com/hashtag/Rajasthan?src=hash&ref_src=twsrc%5Etfw
पिछले 48 घंटों में बस्सी में सर्वाधिक बारिश
स्थान बारिश एमएम
जयपुर 14

बस्सी : 45
चाकसू 13

सांगानेर 34
आमेर 13

जमवारागढ़ 15
नरैना 21

फागी 10

पिछले 10 साल में अप्रैल में बारिश
साल बारिश एमएम

2019 13.7
2018 2.6

2017 2.4
2016 000.0

2015 8.4
2014 5.2

2013 4.6
2012 9.5

2011 2.6
2010 2.3

2009 2.0

गहलोत ने किया चार-चार लाख की मदद का ऐलान
प्रदेश में आंधी-तूफान के दौरान मृत हुए लोगों के परिजनों को मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने चार-चार लाख रुपए की सहायता देने की घोषणा की है। इसके साथ ही उन्होंने चुनाव आयोग से प्राकृतिक आपदाओं में मदद करने की सरकार को छूट देने की मांग की है। वहीं आचार संहिता पर पुर्नविचार होना चाहिए।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो