मानसून करवा रहा इंतजार: प्री-मानसून तरसा रहा
इस बीच, प्रदेश में प्री मानसून की बारिश का दौर थमने से वातावरण में उमस बढ़ गई है। पश्चिमी हवा के कारण गर्मी भी बढ़ रही है। प्रदेशवासी मानसून का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। शनिवार को सभी जिलों में तापमान 40 डिग्री से अधिक रहा। उदयपुर में भी शनिवार को तापमान करीब 40 डिग्री के पार पहुंच गया, जो कि दो साल बाद जून माह का सर्वाधिक तापमान है।
शहर में शनिवार सुबह से तेज धूप खिली रही, लेकिन दोपहर में बादल छा गए। बादलों के कारण उमस व गर्मी और बढ़ गई। धूप और छांव का खेल शाम होने तक चलता रहा। शाम होने पर गर्मी से थोड़ी राहत मिली, लेकिन हवाओं में गर्माहट बरकरार रही।
आगामी चार दिनों के मौसम का पूर्वानुमान
मौसम विभाग के मुताबिक रविवार को प्रदेश का मौसम शुष्क रहेगा लेकिन सोमवार से बदलाव होगा और कई जिलों में बरसात का सिलसिला शुरू होगा। सिरोही, उदयपुर, बांसवाड़ा, डूंगरपुर, चित्तौडगढ़, प्रतापगढ़, राजसमंद जिलों में कहीं कहीं मेघगर्जन के साथ बरसात और 30 से 40 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से तेज हवाएं चल सकती हैं।
28 जून को कोटा, बारां, झालावाड़, सिरोही, उदयपुर, बांसावाड़ा, डूंगरपुर, चित्तौडगढ़़, प्रतापगढ़, राजसमंद जिलों में मेघगर्जन के साथ बरसात और 30से 40 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से तेज हवाएं चल सकती हैं।
29 जून को सवाई माधोपुर, करौली, भीलवाड़ा, टोंक, अजमेर, धौलपुर, बूंदी, कोटा, बारां, झालावाड़, सिरोही, उदयपुर, बांसवाड़ा, डूंगरपुर, चित्तौडगढ़़, प्रतापगढ़, राजसमंद जिलों में मेघगर्जन के साथ बरसात और 30से 40 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से तेज हवाएं चल सकती हैं।