जयपुर। जयपुर सहित प्रदेशभर में प्री मानसून की बारिश आमजन के लिए राहत बनकर आई है। बीते 48 घंटों के दौरान राजस्थान के कई अन्य जिलों में भी बारिश होने से अधिकतम तापमान में तेज गिरावट देखने को मिली है।
जयपुर मौसम केंद्र के मुताबिक सोमवार को अजमेर, कोटा, टोंक, चित्तौड़गढ़, बांसवाड़ा, झालावाड़ और अलवर में बारिश हुई। जयपुर में सुबह बादलों की आवाजाही और बीच-बीच में धूप से उमस रही।
झालावाड़ में दोपहर बाद झमाझम बारिश हुई। बकानी और खानपुर सहित कई इलाकों में तेज बारिश हुई। कोटा बैराज के दो गेट खोलकर पांच हजार क्यूसेक पानी की निकासी की गई। भीलवाड़ा में भी मूसलाधार बारिश हुई।
जयपुर मौसम केंद्र के मुताबिक पूर्वी हवाओं के सक्रिय होने के साथ अब मानसून के आगे बढ़ने की संभावना बढ़ गई है। संभावना है कि आज पूर्वी भारत के राज्यों (अरूणाचल प्रदेश, असम, सिक्किम) से मानसून आगे बढ़कर पश्चिम बंगाल के कुछ हिस्सों के साथ मध्य भारत के बिहार, झारखंड में प्रवेश कर सकता है वर्तमान में मानसून मुंबई, नांदेड़ के एरिया में रूका है।
मंगलवार को प्रदेश में जैसलमेर, जोधपुर, बाड़मेर, पाली, उदयपुर, राजसमंद, भीलवाड़ा, बांसवाड़ा, डूंगरपुर में तेज बारिश के लिए आरेंज अलर्ट और बीकानेर, श्रीगंगानगर, हनुमानगढ़, चूरू, सीकर, अजमेर, नागौर, अलवर, जयपुर, करौली, दौसा में बारिश के लिए येलो अलर्ट जारी किया गया। बीते 24 घंटे में जयपुर के तापमान में चार डिग्री की गिरावट दर्ज की गई। तापमान 35.9 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। सबसे अधिक तापमान बाड़मेर का 39.2, चूरू का 39 डिग्री सेल्सियस दर्ज किय गया।
बीते 24 घंटे में सबसे अधिक बारिश राजसमंद के आमेट में 96 एमएम, कोटा में 46, बाड़मेर में 12.6, जोधपुर में 14.2, डूंगरपुर, फतेहपुर में 4.5, माउंटआबू—दौसा में 3, जयपुर में 10.8, वनस्थली में 4.2, अलवर में 9.4 एमएम बारिश दर्ज की गई।
भीलवाड़ा के बरूंदनी कस्बे सहित आसपास के गांवों में तेज बारिश हुई। बारिश से बरूंदनी पारसोली सड़क मार्ग पर प्रवाहित होने वाली रूपारेल (खालर)नदी उफान पर आ गई। रूपारेल नदी पर पारसोली के समीप निर्मित पुल पर तीन फीट से अधिक पानी बहने लग गया। पुल पर पानी आने से आवागमन ठप हो गया। दोनों तरफ वाहनों की लम्बी कतार लग गई।रूपारेल नदी के पुल पर पानी होने से भीलवाड़ा और चित्तौड़गढ़ जिले का सम्पर्क अवरुद्ध हो गया।
Updated on:
16 Jun 2025 08:52 pm
Published on:
16 Jun 2025 08:00 pm