scriptवीकेंड कर्फ्यू: आपके हर अहम सवाल का जवाब जो आप जानना चाहते हैं | rajasthan weekend curfew question answer | Patrika News

वीकेंड कर्फ्यू: आपके हर अहम सवाल का जवाब जो आप जानना चाहते हैं

locationजयपुरPublished: Apr 17, 2021 04:05:33 pm

Submitted by:

Kamlesh Sharma

राजस्थान में कोरोना की दूसरी लहर को रोकने के लिए लगाए गए वीकेंड कर्फ्यू का असर शनिवार को जयपुर सहित अन्य शहरों के बाजारों में दिखाई दिया। इस दौरान आवश्यक वस्तुओं को छोड़कर शेष दुकानें बंद रही।

rajasthan weekend curfew question answer

राजस्थान में कोरोना की दूसरी लहर को रोकने के लिए लगाए गए वीकेंड कर्फ्यू का असर शनिवार को जयपुर सहित अन्य शहरों के बाजारों में दिखाई दिया। इस दौरान आवश्यक वस्तुओं को छोड़कर शेष दुकानें बंद रही।

जयपुर। राजस्थान में कोरोना की दूसरी लहर को रोकने के लिए लगाए गए वीकेंड कर्फ्यू का असर शनिवार को जयपुर सहित अन्य शहरों के बाजारों में दिखाई दिया। इस दौरान आवश्यक वस्तुओं को छोड़कर शेष दुकानें बंद रही।
– सवाल: मुझे दूसरे राज्य या शहर जाना है, क्या परिवहन साधन उपलब्ध होंगे?

– जवाब: सभी राज्यों व शहरों-गांवों के बीच परिवहन सेवा यथावत रहेगी। बस स्टैंड, रेलवे स्टेशन, एयरपोर्ट आने-जाने की अनुमति होगी। इसके लिए आपको यात्रा का टिकट दिखाना होगा।
– सवाल: क्या मुझे कैब, ऑटो रिक्शा उपलब्ध होंगे?

– जवाब: सभी तरह के परिवहन साधन उपलब्ध होंगे लेकिन आप जरूरी काम से या रेलवे स्टेशन, एयरपोर्ट, बस स्टैंड, अस्पताल आ-जा सकेंगे।
– सवाल: क्या मैं रेस्टोरेंट, होटल से खाने का ऑनलाइन ऑर्डर दे सकता हूं?
– जवाब: हां, फूड डिलीवरी ऑनलाइन प्लेटफार्म (एप्लीकेशन) के जरिए रेस्टोरेंट और होटल से रात 8 बजे तक खाना मंगवा सकेंगे। टेक-अवे की सुविधा नहीं होगी।
– सवाल: मेरे घर में शादी है, मित्र-रिश्तेदार शामिल हो सकेंगे?
– जवाब: गाइडलाइन के अनुसार अधिकतम 50 लोग शामिल हो सकेंगे। आपके साथ मित्रों-रिश्तेदारों को विवाह स्थल पर आने-जाने की अनुमति होगी। शादी का कार्ड साथ रखें।
– सवाल: क्या मैं प्रतियोगी परीक्षा देने जा सकूंगा?
– जवाब: हां, परीक्षा प्रवेश पत्र दिखाना होगा।
– सवाल: क्या मैं वैक्सीन लगवाने अस्पताल, डिस्पेंसरी जा पाऊंगा?

– जवाब: हां, लेकिन उम्र 45 वर्ष से अधिक हो।
– सवाल: क्या किराने का सामान, फल-सब्जी मिल सकेंगे?
– जवाब: डेयरी, किराना, फल-सब्जी, दवा की दुकानें खुली रहेंगी।
– सवाल: क्या रसोई गैस की डिलीवरी हो सकेगी, पेट्रोल पंप खुले रहेंगे?

– जवाब: रसोई गैस की बुकिंग और सिलेण्डर का वितरण हो सकेगा। वाहन में पेट्रोल, डीजल, गैस भरवा सकेंगे। लेकिन बहुत जरूरी हो तो ही बाहर जाएं।
– सवाल: क्या मैं बैंक या एटीएम कियोस्क तक आ-जा सकता हूं?
– जवाब: बैंकिंग सेवाएं संचालित रहेंगी। आप एटीएम कियोस्क पर भी आ-जा सकेंगे। लेकिन यथासम्भव ऑनलाइन ट्रांजक्शन प्लेटफार्म का उपयोग करें।
– सवाल: घर में कोई बीमार हो जाए तो अस्पताल या चिकित्सक के पास ले जा सकेंगे?
– जवाब: रोगियों, गर्भवती महिला को अस्पताल ले जा सकते हैं। इसके लिए पास या परिचय पत्र की जरूरत नहीं होगी।
– सवाल: विवाह समारोह के अलावा कोई आयोजन है तो क्या करें?

– जवाब: शादी और अन्त्येष्टि ही अनुमत होंगे। इसके अलावा कोई आयोजन है तो घर में ही करें या कुछ दिन के लिए टाल दें।
– सवाल: मुझे हाईवे के होटल-ढाबे पर खाने की सुविधा मिलेगी या नहीं?

– जवाब: हाईवे पर होटल-ढाबे खुले रहेंगे लेकिन वहां बैठने के बजाय खाना पैक कराकर ले जाने की सुविधा रहेगी।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो