जयपुर

कांग्रेस के हरावल दस्ते ने खोला अपनी ही सरकार के खिलाफ मोर्चा

Ashok Gehlot’कांग्रेस के हरावल दस्ते ने अपनी ही सरकार के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है। हालात ऐसे हो गए हैं कि विरोध के स्वर जयपुर ही नहीं दिल्ली तक गूंज रहे हैं। विवाद की जड़ है पूर्ववर्ती वसुंधराराजे सरकार के समय हरावल दस्ते के कार्यकर्ताओं पर लगे मुकदमें, जिन्हें अशोक गहलोत सरकार ने अब तक वापस नहीं लिया है।

जयपुरOct 22, 2019 / 06:16 pm

Prakash Kumawat

कांग्रेस के हरावल दस्ते ने खोला अपनी ही सरकार के खिलाफ मोर्चा

कांग्रेस के हरावल दस्ते ने खोला अपनी ही सरकार के खिलाफ मोर्चा
पूर्ववर्ती वसुंधरा सरकार के वक्त दर्ज मुकदमें वापस लेने की मांग
जयपुर
कांग्रेस के हरावल दस्ते ने अपनी ही सरकार के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है। हालात ऐसे हो गए हैं कि विरोध के स्वर जयपुर ही नहीं दिल्ली तक गूंज रहे हैं। विवाद की जड़ है पूर्ववर्ती वसुंधराराजे सरकार के समय हरावल दस्ते के कार्यकर्ताओं पर लगे मुकदमें, जिन्हें अशोक गहलोत सरकार ने अब तक वापस नहीं लिया है। मंगलवार को दिल्ली में यूथ कांग्रेस के प्रदेश उपाध्यक्ष सुमित भगासरा ने कांग्रेस के प्रदेश प्रभारी अविनाश पांडे से मुलाकात करके मुकदमें वापस लेने की मांग की।
कांग्रेस के हरावल दस्तों में यूथ कांग्रेस और एनएसयूआई शामिल है। चुनाव के वक्त इनके कार्यकर्ता पार्टी के पक्ष में माहौल तैयार करने साथ ही प्रचार व चुनावी बूथ संभालने में महत्वपूर्ण भूमिका अदा करते हैं। जब कांग्रेस विपक्ष में होती है तब हरावल दस्ते के कार्यकर्ता सरकार के गलत निर्णयों व नीतियों खिलाफ धरने, प्रदर्शन करके कांग्रेस की चुनावी जमीन तैयार करते हैं। ऐसे ही धरने—प्रदर्शनों के दौरान उन पर मुकदमें दर्ज होते हैं। पिछली वसुंधरा सरकार में भी यूथ कांग्रेस और एनएसयूआई कार्यकर्ताओं पर मुकदमें दर्ज किए गए थे। अशोक गहलोत की सरकार बनने के बाद से हरावल दस्ते के नेता ऐसे मुकदमें वापस लेने की मांग कर रहे हैं। इस संबंद्ध में संगठन और सरकार से कई बार मांग की, लेकिन मुकदमें वापस नहीं लिए।
क्यूं भड़की विरोध की चिंगारी
कार्यकर्ताओं सपना होता है वह चुनाव लड़कर जनप्रतिनिधि बने। प्रदेश निकाय चुनाव होने है। सभी निकाय प्रमुखों के आरक्षण की लॉटरी निकल चुकी है। ऐसे में जिन कार्यकर्ताओं पर मुकदमें दर्ज है, वे चुनाव नहीं लड़ सकते। अपना भविष्य चौपट होता देख, उनका विरोध और मुखर होता जा रहा है। शायद केन्द्रीय नेतृत्व के हस्तक्षेप के चलते सरकार मुकदमे वापस ले लें। इसी आस में उन्होंने दिल्ली में विरोध शुरू कर दिया है।
10 महीने से परेशान है कार्यकर्ता—भगासरा
राजस्थान यूथ कांग्रेस उपाध्यक्ष सुमित भगासरा ने दिल्ली में कांग्रेस के प्रदेश प्रभारी अविनाश पांडे से मुलाकात के बाद कहा कि मध्यप्रदेश की कमलनाथ सरकार इस संबंध में निर्णय ले चुकी है, लेकिन राजस्थान सरकार ने ऐसा नहीं किया है। कार्यकर्ता 10 महीने से मुकदमें वापस लेने की मांग कर रहे हैं। मुकदमों के कारण नौकरी के साथ ही वे निकाय चुनाव लड़ने से भी वंचित रह सकते हैं। उनका कैरियर चौपट हो रहा है। इस मामले में निसंदेह देरी हो रही है।

Home / Jaipur / कांग्रेस के हरावल दस्ते ने खोला अपनी ही सरकार के खिलाफ मोर्चा

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.