scriptऐसी मार्कशीट देख उड़े छात्रों के होश, RU के स्टूडेंट हो जाएं सावधान, आपके साथ भी हो सकता है ऐसा | Rajathan university jaipur : default in b.com marksheet | Patrika News

ऐसी मार्कशीट देख उड़े छात्रों के होश, RU के स्टूडेंट हो जाएं सावधान, आपके साथ भी हो सकता है ऐसा

locationजयपुरPublished: May 16, 2019 01:57:23 pm

Submitted by:

Deepshikha Vashista

राजस्थान विश्वविद्यालय जयपुर

jaipur

ऐसी मार्कशीट देख उड़े छात्रों के होश, RU के ​स्टूडेंट हो जाएं सावधान, आपके साथ भी हो सकता है ऐसा

जयपुर. राजस्थान विश्वविद्यालय की ओर से जारी हुए बीकॉम परीक्षा परिणाम में एक दिन बाद ही मार्कशीट में गलतियों केमामले सामने आए हैं। विश्वविद्यालय की ओर से जारी हुई बीकॉम की कई मार्कशीट में गलतियां आ रही हैं। जिन्हें देखकर छात्र परेशान हो रहे हैं। कई छात्रों की अंकतालियों में विषय का ही उल्लेख नहीं था, वहीं कुछ की मार्कशीट में अंक नहीं छपे हुए आने से विद्यार्थी परेशान रहे।
विषय के कॉलम में लिखा आया ड्यू पेपर

प्रथम वर्ष के कई विद्यार्थियों ने बताया कि उनकी मार्कशीट में कुछ लिखा हुआ ही नहीं आया। कई मार्कशीट में विषय के कॉलम में ड्यू पेपर लिखा आया और अंक के कॉलम में जीरो नंबर लिखा हुआ आया। वहीं द्वितीय और तृतीय वर्ष के परिणाम में भी विद्यार्थियों के कई विषयों में एक से दो नंबर दिए हुए थे। परिणाम देख कई विद्यार्थी विश्वविद्यालय पहुंचे और शिकायत की। शिकायत आने के बाद विश्वविद्यालय प्रशासन ने परिणाम में जल्द सुधार करने का आश्वासन दिया है।

ट्रेंडिंग वीडियो