scriptTeachers Day: ‘आइसोलेशन’ में राजेन्द्र राठौड़ ने किया ‘गुरु’ भैरोंसिंह शेखावत को याद, साझा किया VIDEO | Rajendra Rathore remember Bhairon Singh Shekhawat On Teachers Day | Patrika News

Teachers Day: ‘आइसोलेशन’ में राजेन्द्र राठौड़ ने किया ‘गुरु’ भैरोंसिंह शेखावत को याद, साझा किया VIDEO

locationजयपुरPublished: Sep 05, 2020 12:08:37 pm

Submitted by:

Nakul Devarshi

शिक्षक दिवस पर राजनेता भी दे रहे शुभकामनाएं, सुबह से ही चल पडा बधाई सन्देश जारी करने का सिलसिला, कुछ सन्देश खींच रहे लोगों का ध्यान, उपनेता प्रतिपक्ष ने वीडियो साझा कर किया गुरु को याद, कोरोना संक्रमित राठौड़ फिलहाल हैं आइसोलेशन पर
 

Rajendra Rathore remember Bhairon Singh Shekhawat On Teachers Day
जयपुर।

शिक्षक दिवस के अवसर पर प्रदेश भर के राजनेताओं का आज सुबह से ही सोशल मीडिया के माध्यम से शुभकामनाएं जारी करने का सिलसिला जारी है। ज़्यादातर सन्देश सामान्य हैं तो कुछ ऐसे भी हैं जो लोगों का ध्यान खिंच रहे हैं। इन्हीं में से एक रहा उपनेता प्रतिपक्ष राजेन्द्र राठौड़ का सन्देश। गौरतलब है कि कोरोना संक्रमित होने के बाद राठौड़ फिलहाल आइसोलेशन में रहते हुए स्वास्थ्य लाभ ले रहे हैं।
राठौड़ ने अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स पर प्रदेशवासियों को शिक्षक दिवस की शुभकामनाएं देने के साथ ही अपने ‘गुरु’ स्वर्गीय पूर्व उपराष्ट्रपति भैरोंसिंह शेखावत को याद किया। इस दौरान उन्होंने शेखावत की ‘गुरु शिक्षा’ को याद करते हुए अपना अनुभव और एक वीडियो भी साझा किया।
राठौड़ ने लिखा, ‘राजनीति के अजातशत्रु, सरल-सौम्य व्यवहार व जिंदादिल व्यक्तितत्व के धनीं, बाबोसा हुक्म राजस्थान की धरा के वो वटवृक्ष थे जिनकी छांव में मेरे जैसे अनगिनत कार्यकर्ताओं ने राजनीति की बारीकियां सीखी थी। भैरोंसिंह जी का संबंध राजस्थान के नगर-नगर, डगर-डगर, गांव व ढाणी में लोगों से आत्मीयता वाला रहा है। भैरोंसिंह शेखावत चलते-फिरते वो विश्वविद्यालय थे, उनसे जितना सीखो उतना ही कम था। वे ऐसे शिल्पकार थे जो कार्यकर्ताओं को पहचानकर उन्हें गढ़ने, उनकी रूचि के अनुसार काम देने व कर्मठ कार्यकर्ता तैयार करना अच्छी तरह से जानते थे। मुझे आज भी वो क्षण याद है जब उनके मार्गदर्शन में मुझे जनसेवा करने का सौभाग्य मिला।’
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो