जयपुर

Lok Sabha Election 2019 : वैभव गहलोत के लोकसभा चुनाव लड़ने को लेकर CM गहलोत पर BJP नेता ने साधा निशाना

वैभव गहलोत के लोकसभा चुनाव लड़ने को लेकर CM गहलोत पर BJP नेता ने साधा निशाना

जयपुरMar 24, 2019 / 11:33 pm

rohit sharma

जयपुर।
लोकसभा चुनाव (Lok Sabha Chunav 2019) का बिगुल बजते ही पार्टियां अलर्ट मोड़ में आ गई हैं। बीजेपी ने जहां राजस्थान में 16 नामों के प्रत्याशियों की पहली सूची जारी की वहीं कांग्रेस ने रविवार को अपने 40 स्टार प्रचारकों की सूची (Congress Star Campaigners List) भी लांच कर दी है। इस दौरान कांग्रेस ने राजस्थान में मुख्यमंत्री अशोक गहलोत (CM Ashok Gehlot), डिप्टी सीएम सचिन पायलट (Deputy CM Sachin Pilot) और विश्वेन्द्र सिंह को जिम्मेदारी दी है। इसी के साथ पार्टियों में इन दिनों जमकर बयानबाजी का दौर भी देखा जा रहा है।
 

हाल ही में राजस्थान सरकार में पूर्व मंत्री राजेंद्र राठौड़ (Rajendra Rathore) ने सीएम अशोक गहलोत पर निशाना साधा और कहा कि गहलोत जोरों-शोरों से अपने पुत्र वैभव गहलोत (Vaibhav Gehlot Contest Lok Sabha Election 2019) की लोकसभा चुनाव लड़ाने के लिए लांचिंग करने में लगे हैं, लेकिन अभी तक किस सीट से पुत्र चुनाव लड़ेगा यह भी तय नहीं कर पाए हैं। वे अभी तक भ्रम की स्थिति में हैं कि वैभव को लड़ाना है या नहीं। ऐसे में अंदाजा लगा सकते हैं कि राजस्थान का नेतृत्व पुर्णत: असमंजस की स्थिति में हैं।
 

READ : कांग्रेस ने जारी की स्टार प्रचारकों की सूची, CM गहलोत, डिप्टी CM पायलट समेत इन 40 दिग्गजों को मिली जिम्मेदारी

 

साथ ही सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि सरकार को बने हुए तीन माह ही हुए हैं, लेकिन अभी से ही राज्य में अपराधियों के हौंसले बुलंद है। सरकार की आर्थिक स्थिति डगमगा गई है। चुनावों में जनता सरकार के खिलाफ वोट कर कांग्रेस को सबक सिखाएगी। वहीं विधानसभा चुनावों में हार क्यों हुई इसके बारे में कहा कि वो चुनाव अलग मुद्दों पर था, लेकिन इस बार के चुनाव में जनता मोदी सरकार के विकास कार्यों के आधार पर भाजपा को वोट करेगी।
 

राठौड़ ने कहा कि भाजपा कार्यकर्ता आधारित एवं सिद्धांतों पर चलने वाली पार्टी है। किसी नेता के कहने पर टिकटों का वितरण नहीं होता है। इसके लिए एक पैनल मिलकर उम्मीदवार के नाम का चयन करता है,लेकिन कांग्रेस पार्टी टुकड़ों में बंटी हुई पार्टी है। जहां टिकट को लेकर पैनल की बैठक में दिग्गज नेता नाम तो तय कर लेते हैं, लेकिन आखिर में टिकट वितरण का फैसला एक परिवार मिलकर करता है। उन्होंने विश्वास जताया कि इस बार भी मोदी के नेतृत्व में उनकी पार्टी राजस्थान की सभी लोकसभा सीटों पर चुनाव जीतेगी।
Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.