जयपुर में सुरक्षित महसूस करता था राजू ठेहट
जयपुरPublished: Dec 04, 2022 08:16:33 am
सीकर जिले में शनिवार सुबह कुख्यात गैंगस्टर राजू ठेहट की घर के सामने गोली मारकर हत्या कर दी गई। कोचिंग में पढ़ने वाले छात्रों के भेष में आए चार बदमाशों ने राजू ठेहट को बाहर सेल्फी के लिए बुलाया और उस पर ताबड़तोड़ फायरिंग कर मौत के घाट उतार दिया।


जयपुर में सुरक्षित महसूस करता था राजू ठेहट
सीकर जिले में शनिवार सुबह कुख्यात गैंगस्टर राजू ठेहट की घर के सामने गोली मारकर हत्या कर दी गई। कोचिंग में पढ़ने वाले छात्रों के भेष में आए चार बदमाशों ने राजू ठेहट को बाहर सेल्फी के लिए बुलाया और उस पर ताबड़तोड़ फायरिंग कर मौत के घाट उतार दिया। बदमाशों ने बेटी से मिलने आए नागौर निवासी ताराचंद की कार लूटने के बाद गोली मारकर हत्या कर दी।राजू ठेहट को पता था कि सीकर में वह सुरक्षित नहीं है। इसके लिए उसने जयपुर को अपनी शरणस्थली बनाया। महेश नगर थाना पुलिस को जब पता लगा तो वह उससे पूछताछ के लिए पहुंची थी। स्वेज फार्म में जिस मकान में वह रह रहा था उसकी सुरक्षा सिक्योरिटी का अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि उसने घर में कई दर्जन सीसीटीवी कैमरे लगा रखे थे, जिनके जरिए वह उससे मिलने आए लोगों पर नजर रखता है। पूरी पड़ताल करने के बाद ही राजू ठेहट से किसी को मिलने दिया जाता था। महेश नगर थाना पुलिस ने राजू ठेहट को मार्च में शांति भंग में गिरफ्तार किया था। पुलिस ने उसके साथ चार उसके गनमैन और रसोईया को भी पकड़ा था। पुलिस जब उसे पकड़ने गई तब उसका कहना था कि पुलिस की कस्टमी में वह खुद को सुरक्षित महसूस करता है। बाद में भांकरोटा थाना पुलिस ने जमीन विवाद मामले में भी उसकी गिरफ्तारी की थी।