scriptRaju Thehat's killers fired on the police, two miscreants were shot in | राजू ठेहट के हत्यारों ने पुलिस पर की फायरिंग, दो बदमाशों के पैर में लगी गोली | Patrika News

राजू ठेहट के हत्यारों ने पुलिस पर की फायरिंग, दो बदमाशों के पैर में लगी गोली

locationजयपुरPublished: Dec 04, 2022 03:06:47 pm

Submitted by:

Lalit Tiwari

सीकर पुलिस ने कुख्यात गैंगस्टर राजू ठेहट हत्याकांड मामले का खुलासा करते हुए चार बदमाशों को गिरफ्तार कर लिया। जबकि एक बाल अपचारी को निरूद्व किया गया हैं। पुलिस पकड़े हुए बदमाशों से पूछताछ कर यह पता लगाने का प्रयास कर रही है कि उन्होंने राजू ठेहट की हत्या क्यों की थी।

राजू ठेहट के हत्यारों ने पुलिस पर की फायरिंग, दो बदमाशों के पैर में लगी गोली
राजू ठेहट के हत्यारों ने पुलिस पर की फायरिंग, दो बदमाशों के पैर में लगी गोली
सीकर पुलिस ने कुख्यात गैंगस्टर राजू ठेहट हत्याकांड मामले का खुलासा करते हुए चार बदमाशों को गिरफ्तार कर लिया। जबकि एक बाल अपचारी को निरूद्व किया गया हैं। पुलिस पकड़े हुए बदमाशों से पूछताछ कर यह पता लगाने का प्रयास कर रही है कि उन्होंने राजू ठेहट की हत्या क्यों की थी। इसके पीछे उनका मकसद क्या था। या फिर उन्हें हत्या करने के लिए किसी और ने सुपारी दी थी। पुलिस इंट्रोगेशन करने के बाद इस मामले का और भी खुलासा करेगी। सर्च ऑपरेशन के दौरान बदमाशों ने पुलिस पर फायर भी किए। पुलिस ने जबाव में फायर किए। इसमें दो बदमाशों के पैर में गोली लगी है। उधर पुलिस ने पैर में गोली लगने वाले दो बदमाशों को जयपुर के एसएमएस ट्रोमा सेंटर में भर्ती करवाया है जहां उनका उपचार चल रहा हैं।
Copyright © 2021 Patrika Group. All Rights Reserved.