बाड़ाबंदी में जाने के बजाय कांग्रेस के पांच विधायक सरिस्का में टाइगर सफारी का लुत्फ लेने पहुंच गए। इनमें बसपा से कांग्रेस में शामिल हुए राज्यमंत्री राजेंद्र गुढ़ा, विधायक संदीप यादव, वाजिब अली और लखन मीणा के साथ कांग्रेस के गिर्राज मंलिगा भी थे। पत्रिका से बातचीत में मंत्री राजेंद्र गुढ़ा व संदीप यादव ने कहा कि उन्हें पिंजरे में रहना पसंद नहीं है। इसलिए बार-बार बाड़ेबंदी में नहीं जाएंगे। वहां मन भी नहीं लगता। अगले पांच दिन अपने हिसाब से रहेंगे। हमने सरकार बचाने के लिए समर्थन दिया था। राज्यसभा की राजनीति उनके समझ में नहीं आती है।
आगे की रणनीति अपने हिसाब से तय करेंगे। यह भी जरूरी नहीं कि सभी एक साथ घूमे-फिरें, लेकिन विचार एक ही रहेगा। गुढ़ा ने कहा कि मलिंगा भी बार-बार पिंजरे में रहकर परेशान हैं। इसलिए खुले में आए हैं।
बताया जा रहा है कि सभी संदीप यादव के परिवार में हुई मृत्यु के चलते शोक व्यक्त करने आए थे। इधर, विधायकों के भिवाड़ी पहुंचते ही पुलिस प्रशासन अलर्ट दिखा। पुलिस की चार गाडियां विधायकों निवास पर पहुंची। बाद में एक गाडी सरिस्का में उनके साथ रही। एक अन्य पुलिस वाहन सरिस्का में पहले से मौजूद था।