scriptभिवाड़ी में खाली प्लॉट के गड्ढे में नहाने के दौरान डूबे दो बच्चे | two children drowned in bhiwadi | Patrika News

भिवाड़ी में खाली प्लॉट के गड्ढे में नहाने के दौरान डूबे दो बच्चे

locationजयपुरPublished: Apr 03, 2017 12:08:00 am

Submitted by:

Shailesh pandey

भिवाड़ी. कस्बे में राजस्थान हाउसिंग बोर्ड के पीछे प्लाट के गड्ढे में नहाने के दौरान रविवार देर शाम दो बच्चे डूब गए। सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और बचाव कार्य में जुट गई। देर रात तक उन्हें ढूंढ़ा नहीं जा सका।

भिवाड़ी. कस्बे में राजस्थान हाउसिंग बोर्ड के पीछे प्लाट के गड्ढे में नहाने के दौरान रविवार देर शाम दो बच्चे डूब गए। सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और बचाव कार्य में जुट गई। देर रात तक उन्हें ढूंढ़ा नहीं जा सका।
जानकारी के अनुसार समीप के गांव सैदपुर के अभिषेक (12) पुत्र प्रमोद, गोलू ( 11) पुत्र अमर सिंह, उन्हीें की आयु वर्ग के सचिन और भोली राजस्थान हाउसिंग बोर्ड के पीछे स्थित प्लाटों में बने गड्ढों में भरे पानी में दोपहर को नहाने आए।
 इस दौरान स्थानीय लोगों ने उन्हें देखा तो भगा दिया। लेकिन वे नहीं माने और शाम करीब पांच बजे फिर आ गए और नहाने लगे। इस दौरान अभिषेक और गोलू गड्ढे में डूब गए। उनके साथी सचिन और भोली ने इसकी सूचना गांव में दी। 
इस पर ग्रामीण मौके पर आए, यहां उन्हें अभिषेक और गोलू के कपड़े व चप्पलें मिली। उन्होंने इसकी सूचना पुलिस को दी। पुलिस मौके पर पहुंची और बचाव कार्य शुरू कर दिया। देर रात 12 बजे तक जेसीबी आदि की मदद से बचाव कार्य जारी रहा। लेकिन बच्चों का कोई पता नहीं चल सका। 
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो