scriptकोरोना रोगियों के लिए केंद्र से रेलवे कोच की मांग करें मुख्यमंत्री- राज्यवर्धन | Rajyavardhan Appeal Cm Gehlot For Railway Coach | Patrika News

कोरोना रोगियों के लिए केंद्र से रेलवे कोच की मांग करें मुख्यमंत्री- राज्यवर्धन

locationजयपुरPublished: Sep 16, 2020 08:20:57 pm

Submitted by:

Umesh Sharma

सांसद जयपुर ग्रामीण कर्नल राज्यवर्धन राठौड़ ने कहा कि प्रदेश में कोरोना रोगियों के लिए अस्पतालों में अव्यवस्था, आईसीयू बेड और आॅक्सीजन की कमी लगातार सुर्खियां बनी हुई है। ऐसे में राज्यवर्धन ने मुख्यमंत्री को सुझाव दिया है कि वे केंद्र से रेलवे कोच उपलब्ध कराने की मांग करें।

कोरोना रोगियों के लिए केंद्र से रेलवे कोच की मांग करें मुख्यमंत्री- राज्यवर्धन

कोरोना रोगियों के लिए केंद्र से रेलवे कोच की मांग करें मुख्यमंत्री- राज्यवर्धन

जयपुर।

सांसद जयपुर ग्रामीण कर्नल राज्यवर्धन राठौड़ ने कहा कि प्रदेश में कोरोना रोगियों के लिए अस्पतालों में अव्यवस्था, आईसीयू बेड और आॅक्सीजन की कमी लगातार सुर्खियां बनी हुई है। ऐसे में राज्यवर्धन ने मुख्यमंत्री को सुझाव दिया है कि वे केंद्र से रेलवे कोच उपलब्ध कराने की मांग करें।
राज्यवर्धन ने कहा कि कोविड-19 रेलवे कोच की व्यवस्था होने से उन्हे अस्थाई अस्पतालों में बदला जा सकता है, जिससे कोरोना रोगियों को अच्छी चिकित्सा सुविधा उपलब्ध करवाई जा सकेगी। साथ ही लगातार बढ़ते कोरोना संक्रमितों की संख्या को देखते हुए प्रदेश में आॅक्सीजन बनाने का प्लांट भी लगाना आवश्यक है। उन्होंने प्रदेश सरकार से प्रवासी मजदूरों के लिए रोजगार पोर्टल तैयार करने की भी मांग की।
गौरतलब है कि पूर्व में कर्नल राज्यवर्धन ने मुख्यमंत्री अशोक गहलोत को कोरोना महामारी से निपटने के लिए सुझाव दिए थे और ट्वीट करके अवगत करवाया था कि वे केन्द्र सरकार से कोविड-19 रेलवे कोच की व्यवस्था के लिए अनुरोध करें किन्तु प्रदेश की सरकार ने इसको गम्भीरता से नहीं लिया परिणामस्वरूप आज प्रदेश में कोरोना मरीजों के लिए अस्पतालों में बेड और आॅक्सीजन की कमी हो रही है। कर्नल राज्यवर्धन ने प्रदेश में कोरोना की गम्भीर स्थिति तथा अस्पतालों में बेड़ और आॅक्सीजन की कमी के सबंध में अनेक ट्वीट प्राप्त हुए है जिनका संज्ञान लेते हुए उन्होंने मुख्यमंत्री से पुनः अनुरोध किया कि वे केन्द्र सरकार से कोरोना की रोकथाम के लिए रेलवे कोच की मांग करें जिससे कोरोना महामारी से लड़ा जा सके।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो