scriptराज्यवर्धन का आरोप, सरपंचों के साढ़े छह हजार करोड़ रुपए रोक कर बैठी है सरकार | Rajyavardhan Singh Rathore Attack Cm Ashok Gehlot Pm Narendra Modi | Patrika News

राज्यवर्धन का आरोप, सरपंचों के साढ़े छह हजार करोड़ रुपए रोक कर बैठी है सरकार

locationजयपुरPublished: Jan 10, 2021 08:15:37 pm

Submitted by:

Umesh Sharma

भाजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता और सांसद कर्नल राज्यवर्धन राठौड़ व विधायक निर्मल कुमावत ने रविवार को फुलेरा विधानसभा क्षेत्र में प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना के तहत डूंगरी खुर्द से रायथल वाया रामपुरा अभयपुरा सड़क कार्य का शिलान्यास किया। इस दौरान दोनों नेताओं ने रेनवाल पंचायत समिति के सभी नवनिर्वाचित सरपंचों के साथ ग्राम विकास योजना को लेकर संवाद किया।

राज्यवर्धन का आरोप, सरपंचों के साढ़े छह हजार करोड़ रुपए रोक कर बैठी है सरकार

राज्यवर्धन का आरोप, सरपंचों के साढ़े छह हजार करोड़ रुपए रोक कर बैठी है सरकार

जयपुर

भाजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता और सांसद कर्नल राज्यवर्धन राठौड़ व विधायक निर्मल कुमावत ने रविवार को फुलेरा विधानसभा क्षेत्र में प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना के तहत डूंगरी खुर्द से रायथल वाया रामपुरा अभयपुरा सड़क कार्य का शिलान्यास किया। इस दौरान दोनों नेताओं ने रेनवाल पंचायत समिति के सभी नवनिर्वाचित सरपंचों के साथ ग्राम विकास योजना को लेकर संवाद किया।
राज्यवर्धन ने कांग्रेस सरकार पर आरोप लगया कि चौदहवें फाइनेंस कमीशन का पैसा जो कि केन्द्र सरकार का पैसा है उसकी 2019 की पहली किश्त सरपंचों के खाते में पहुंच चुकी है, लेकिन दूसरी किश्त 1400 करोड़ बकाया है। 2019 का ही राज्य सरकार का 1100 करोड़ भी अभी तक नहीं दिया गया है। इसके अलावा 2020-21 के 4000 करोड़ रुपए भी अभी राज्य सरकार के पास ही है, सरपंचो को नहीं दिया गया है।
राजस्थान में सिर्फ केंद्र की योजनाएं ही चल रही हैं

राज्यवर्धन ने कहा कि राजस्थान में सिर्फ केन्द्र सरकार की ही योजनाएं चल रही है। दो वर्ष से अधिक समय बीत जाने के बाद भी राजस्थान सरकार ने अपनी कोई योजना शुरू नहीं की। सिर्फ केन्द्र सरकार और पूर्व भी भाजपा सरकार की योजनाओं के नाम बदलकर उन योजनाओं को पुन: शुरू करने का काम कर रही है। केन्द्र से योजनाओं को पूरा करने के लिए लगातार पैसा आ रहा है, लेकिन राज्य सरकार जनता को गुमराह कर रही है।
राजस्थान का किसान कृषि बिल के समर्थन में है

कर्नल राज्यवर्धन ने कहा कि राजस्थान का किसान पूरी तरह से किसान बिल के समर्थन में है। कांग्रेस किसानों को भ्रमित करने का कार्य कर रही है। धरने के नाम पर चायना से पैसा आ रहा है और यह भारत को आगे बढऩे से रोकने का षड्यंत्र है। चायना का सिद्धांत है बिना लड़े दुश्मन को हराना।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो