scriptकोरोना योद्धाओं पर हमला करने वालों पर एनएसए के तहत कार्रवाई करे सरकार-कर्नल राज्यवर्धन | Rajyavardhan take action against the attackers of Corona warriors | Patrika News

कोरोना योद्धाओं पर हमला करने वालों पर एनएसए के तहत कार्रवाई करे सरकार-कर्नल राज्यवर्धन

locationजयपुरPublished: Apr 18, 2020 06:49:17 pm

Submitted by:

Umesh Sharma

पूर्व केन्द्रीय मंत्री एवं सांसद जयपुर ग्रामीण कर्नल राज्यवर्धन राठौड़ ने टोंक में पुलिसकर्मियों पर हुए हमले की निंदा की है। प्रदेश में कोरोना योद्धाओं के साथ लगातार बढ़ती हिंसाओं पर चिंता व्यक्त करते हुए उन्होंने कहा कि इस प्रकार की घटनाएं कोरोना योद्धाओं का मनोबल तोड़ने का काम करती है।

कोरोना योद्धाओं पर हमला करने वालों पर एनएसए के तहत कार्रवाई करे सरकार-कर्नल राज्यवर्धन

कोरोना योद्धाओं पर हमला करने वालों पर एनएसए के तहत कार्रवाई करे सरकार-कर्नल राज्यवर्धन

जयपुर।

पूर्व केन्द्रीय मंत्री एवं सांसद जयपुर ग्रामीण कर्नल राज्यवर्धन राठौड़ ने टोंक में पुलिसकर्मियों पर हुए हमले की निंदा की है। प्रदेश में कोरोना योद्धाओं के साथ लगातार बढ़ती हिंसाओं पर चिंता व्यक्त करते हुए उन्होंने कहा कि इस प्रकार की घटनाएं कोरोना योद्धाओं का मनोबल तोड़ने का काम करती है।
कर्नल राज्यवर्धन ने प्रदेश की कांग्रेस सरकार पर तुष्टिकरण के आरोप लगाते हुए कहा कि सरकार धर्म विशेष के लोगों के प्रति सहानुभूति के कारण निष्पक्ष होकर अपनी जिम्मेदारी ठीक प्रकार से नहीं निभा रही जिससे असामाजिक तत्वों की हिम्मत लगातार बढ़ती जा रही है। उन्होंने सरकार से कोरोना से खिलाफ युद्ध लड़ रहे चिकित्साकर्मियों, पुलिसकर्मियों एवं स्वास्थ्यकर्मियों की सुरक्षा सुनिश्चित करने एवं हिंसक गतिविधियां करने वालों पर आपदा प्रबंधन अधिनियम तथा राष्ट्रीय सुरक्षा अधिनियम कानूनों के तहत कार्रवाई करने की मांग की है। साथ ही यह भी कहा है कि हिंसा के दौरान सरकारी एवं निजी सम्पत्तियों को हुए नुकसान की भरपाई भी अपराधियों की सम्पत्ति जब्त कर की जाए।
कर्नल राज्यवर्धन ने कहा कि कोरोना वायरस की असामान्य परिस्थितियों के चलते कोरोना योद्धा सभी प्रदेशवासियों सुरक्षा के लिए दिन-रात बिना थके लगातार काम कर रहें हैं। उनके साथ होने वाले पथराव व मारपीट की घटनाएं निंदनीय एवं जघन्य अपराध है। कोरोना योद्धाओं की परेशानी का अंदाजा तब ही हो सकता है जब उनके रूप में हम संवेदनशील इलाकों में बिना किसी सुरक्षा के जाकर कार्य करें, तब हमें अहसास होगा कि जो कार्य वे लोग राजस्थान की जनता के लिए कर रहें है वह कितना मुश्किल है।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो